Samsung जल्द तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी लंबे समय से अपने इस नए फोल्डेबल फोन को लेकर तैयारी कर रही थी। पिछले महीने Huawei ने दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करके लोगों को चौंका दिया था। फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट पर राज करने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह नया फोल्डेबल फोन Huawei के ट्रिपल फोल्डेबल फोन Mate XT Ultimate के मुकाबले कई मायनों में अलग होगा। सैमसंग के इस फोन के पेटेंट से यह जानकारी मिली है।
पेटेंट हुआ अप्रूव
सैमसंग लंबे समय से अपने इस तीन बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन की तैयारी कर रहा था। US पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस ने सैमसंग को इस फोन का पेटेंट एक्सेप्ट कर लिया है। कंपनी ने करीब 3 साल पहले यानी 2021 में इस फोन का पेटेंट दाखिल किया था, जिसे अब 5 नवंबर 2024 को अप्रूवल मिला है। यह फोन फ्लेक्सिबल फर्म फैक्टर पर बेस्ड होगा। पेटेंट में कंपनी ने अपने फोन के तीनों डिस्प्ले वाले एरिया को डिफाइन किया है।
फोन को तीन बार फोल्ड करने के बाद के ऊपरी भाग को स्टैटिक डिस्प्ले वाला डिफाइन किया गया है। वहीं,बंद होने वाली दोनों स्क्रीन फोन फोल्ड होने के बाद काम नहीं करेंगी। जैसे ही फोन को अनफोल्ड किया जाएगा, ये दोनों स्क्रीन मिलकर एक बड़ी स्क्रीन में कन्वर्ट हो जाएगी। वहीं, तीनों फोल्ड को ओपन करने के बाद यह फोन एक टैबलेट की तरह काम करेगा। पेटेंट के मुताबिक, इसमें दो हिंज लगे होंगे, जिसके सहारे फोन की स्क्रीन को फोल्ड किया जा सकेगा।
सैमसंग के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में भी Galaxy S-Pen का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी इसमें मल्टीपल इनपुट मोड दे सकती है, जिसके सहारे डिवाइस की स्क्रीन पर मल्टीटास्किंग किया जा सकेगा। हालांकि, सैमसंग के इस ट्रिपल फोल्डेबल फोन के डिस्प्ले की साइज क्या होगी या फिर इसमें क्या प्रोसेसर मिलेगा, इस तरह की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
Huawei का ट्रिपल फोल्डेबल फोन
Huawei Mate XT Ultimate ट्रिपल फोल्डेबल फोन की तरह ही फोन का डिजाइन होगा। यही नहीं, फोन का फर्म फैक्टर भी हुआवे के फोन की तरह ही दिखेगा। फोन के किसी तकनीकी फीचर्स के बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हुआवे का फोन 6.40 इंच के प्राइमरी डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं, फोन को तीन बार फोल्ड करने वाले डिस्प्ले की साइज 10.2 इंच है। यह फ्लेक्सिबल डिस्प्ले LTPO OLED पैनल से बना है। सैमसंग के फोन में भी इस तरह का डिस्प्ले यूज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Vodafone-Idea ने करोड़ों यूजर्स को दिया झटका, इस सस्ते प्लान में अब मिलेगा कम डेटा