भारत में स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी पेश करतीहै। बजट सेगमेंट और मिडरेंज फ्लैगशिप सीरीज में सैमसंग के स्मार्टफोन्स काफी पसंद किए जाते हैं। फ्लैगशिप सीरीज को अगर छोड़ दें तो भारत में सैमसंग Galaxy F, Galaxy M और Galaxy A के फोन लॉन्च करती है। इन तीनों ही सीरीज के फोन्स को लोगों ने जमकर पसंद किया है। अब सैमसंग अपने फैंस के लिए एक नई सीरीज को पेश करने की तैयारी कर रही है।
अगर आप सैमसंग फोन के दीवाने हैं और कोई नया सैमसंग फोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। सैमसंग भारत में एक नई स्मार्टफोन सीरीज Galaxy C या Galaxy Y नाम से लॉन्च कर सकती है। इसको लेकर सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि कंपनी अपकमिंग सीरीज में Samsung Galaxy C55 को पेश कर सकती है।
Samsung Galaxy C55 में ग्राहकों को रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। कैमरा मॉड्यूल रियर पैनल में टॉप पर दाहिने साइड पर स्थित होगा। कैमरा सेंसर के साइड पर एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। बाकी सैमसंग फोन की ही तरह इसमें भी वॉल्यूम रॉकर बटन और पॉवर बटन दाहिने साइड ही मिलेंगे।
Samsung Galaxy C55 के स्पेसिफिकेशन्स
- Samsung Galaxy C55 में कंपनी 6.67 इंच की डिस्प्ले दे सकती है। इस फोन का डिस्प्ले पैनल OLED होगा।
- स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इस सीरीज के फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
- Samsung Galaxy C55 में फोटो ग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। सेकंडरी कैमरा 8MP का होगा।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया जा सकता है।
- Samsung Galaxy C55 को कंपनी 512GB तक की स्टोरेज और 8GB तक की रैम दी जा सकती है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।