Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung के महंगे फोन रेंट पर लाएं घर, जल्द शुरू होगी AI सब्सक्रिप्शन सर्विस

Samsung के महंगे फोन रेंट पर लाएं घर, जल्द शुरू होगी AI सब्सक्रिप्शन सर्विस

Samsung Galaxy स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अब आपको एक साथ ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। दक्षिण कोरियाई कंपनी जल्द AI सब्सक्रिप्शन सर्विस लाने वाली है, जिसमें आप कंपनी के महंगे फोन को रेंट पर लेकर इस्तेमाल कर सकेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 09, 2025 12:08 IST, Updated : Jan 09, 2025 12:08 IST
Samsung Galaxy S25 Ultra, Samsung AI Subscription Club
Image Source : FILE सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा

Samsung के महंगे Galaxy स्मार्टफोन को अब आप रेंट पर इस्तेमाल कर सकेंगे। दक्षिण कोरियाई कंपनी जल्द AI सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करने वाली है, जिसमें यूजर्स कंपनी के महंगे स्मार्टफोन को खरीदने की बजाय रेंट पर लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं। सैमसंग का यह सब्सक्रिप्शन प्लान अगले महीने लॉन्च हो सकता है। कंपनी दिसंबर 2023 में होम अप्लायेंस के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान पहले ही लॉन्च कर चुकी है। इसे अब गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के लिए भी एक्सपेंड किया जाएगा।

सैमसंग के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हान जॉन्ग ने कंफर्म किया है कि AI सब्सक्रिप्शन सर्विस को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल यह सर्विस केवल होम अप्लायेंस के लिए उपलब्ध है। हान ने बताया कि इसे अगले महीने सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन और बेली AI रोबोट के लिए भी शुरू किया जाएगा। सैमसंग का यह AI रोबोट पहले दक्षिण कोरिया में इसके बाद अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। 

क्या है Samsung को AI सब्सक्रिप्शन?

सैमसंग ने अपने होम अप्लायेंस के लिए इस AI सब्सक्रिप्शन क्लब को दिसंबर 2023 में लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स कंपनी के प्रोडक्ट को मंथली सब्सक्रिप्शन फीस देकर इस्तेमाल कर सकेंगे। सब्सक्रिप्शन क्लब में शामिल प्रोडक्ट को खरीदने के लिए यूजर्स को लाखों में खर्च नहीं करना पड़ेगा। यूजर्स मंथली सब्सक्रिप्श फीस देकर गैलेक्सी स्मार्टफोन को यूज कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने यह साफ किया है कि AI फीचर्स के लिए यूजर्स से कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। यूजर्स गैलेक्सी AI फीचर्स को फ्री में यूज कर सकेंगे।

Samsung इस महीने 22 जनवरी को आयोजित होने वाले Galaxy Unpacked Event 2025 में अपने इस सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषणा कर सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी 22 जनवरी को अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S25 को लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग का यह AI सब्सक्रिप्शन क्लब केवल दक्षिण कोरिया में उपलब्ध है। इसे भारत या अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा या नहीं यह फिलहाल साफ नहीं है। 

यह भी पढ़ें - Garena Free Fire Max Redeem Codes: फ्री फायर के कोड्स आज Free में दिलाएंगे इमोट्स और पेट्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement