Friday, April 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung के इन सस्ते फोन में भी आया AI फीचर, बदल जाएगा यूजर्स का एक्सपीरियंस

Samsung के इन सस्ते फोन में भी आया AI फीचर, बदल जाएगा यूजर्स का एक्सपीरियंस

Samsung ने अपने Galaxy A Series स्मार्टफोन के लिए AI फीचर रोल आउट किया है। सैमसंग के इन मिड बजट फोन में यूजर्स को अब Galaxy S सीरीज वाले प्रीमियम AI फीचर्स मिलने लगेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 03, 2025 22:40 IST, Updated : Apr 03, 2025 22:40 IST
Samsung Galaxy AI
Image Source : FILE सैमसंग गैलेक्सी एआई फीचर

Samsung ने अपने Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन के लिए भी AI फीचर रोल आउट कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के ये स्मार्टफोन मिड बजट रेंज में आते हैं। कंपनी ने इस AI फीचर का नाम Awesome Intelligence रखा है। अपडेट के बाद इन मिड बजट फोन में Galaxy S सीरीज वाले कई जेनरेटिव एआई फीचर्स मिलने लगेंगे। सैमसंग ने इस अपडेट को हाल में लॉन्च हुए Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy A26 स्मार्टफोन के लिए जारी किया है।

सैमसंग के ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, ये नए AI फीचर मिडरेंज स्मार्टफोन के लिए जारी किया गया है। इनमें अपडेट के बाद कैमरा ऐप में Awesome Intelligence मैन्यू जुड़ गया है। साथ ही, यूजर्स को अपने गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन में राइटिंग असिस्ट, नोट असिस्ट, ब्राउजिंग असिस्ट और ड्रॉइंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिलने लगेंगे। हालांकि, कंपनी ने यह मेंशन नहीं किया है कि यह ऑन डिवाइस फीचर है या फिर सर्वर बेस्ड फीचर। साथ ही, कंपनी ने पुराने Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए अभी इन फीचर्स को रोल आउट नहीं किया है।

Samsung का Awesome Intelligence

सैमसंग के इस एआई फीचर में यूजर्स को Circle to Search भी मिलेगा, जिसमें यूजर्स किसी इमेज पर सर्किल करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा नया म्यूजिक आइडेंटिफिकेशन फीचर जैसे कि AI सेलेक्ट भी यूजर्स को इन डिवाइसेज में मिलने लगेगा। सैमंसग ने अपने नैटिव टूल्स में टेक्स्ट, इमेज और वीडियो आधारित कॉन्टेंट सर्च करने का फीचर जोड़ दिया है। इन टूल्स में वेब पेज को पढ़ने वाला टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर भी जोड़ा गया है।

साथ ही, कैमरा सेंट्रिक फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को ऑब्जेक्ट इरेजर फीचर भी इन Galaxy A सीरीज के फोन में मिलेगा। इनमें यूजर्स किसी फोटो में से अनवॉन्टेड ऑब्जेक्ट्स को हटा सकेंगे। साथ ही, बैकग्राउंड को ब्लर करने और रिफ्लेक्शन हटाने वाला ऑप्शन भी यूजर्स को मिलेगा। इस सीरीज में लॉन्च हुए सबसे प्रीमियम मॉडल Galaxy A56 में कई एक्सक्लूसिव एआई फीचर भी दिया गया है, जिनमें बेस्ट फेसेज शामिल है।

यह भी पढ़ें - UPI यूजर्स रहें अलर्ट, PhonePe, Google Pay जैसे दिखने वाले नकली ऐप्स लगा सकते हैं 'चूना'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement