Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung ने दूर कर दी टेंशन, नए अपडेट से इस फोन में पहले से डबल हो गई बैटरी

Samsung ने दूर कर दी टेंशन, नए अपडेट से इस फोन में पहले से डबल हो गई बैटरी

अगर आपके पास सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra है तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए मई का अपडेट रिलीज कर दिया है। इस अपडेट में सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। नए अपडेट से आपको बेहतरीन बैटरी लाइफ मिलने वाली है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 11, 2024 16:28 IST, Updated : May 11, 2024 16:28 IST
Samsung, Samsung Update, Samsung News, Samsung Offer, सैमसंग गैलेक्सी S24, सैमसंग गैलेक्सी S24 सेल,
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग के फ्लैगशिप फोन में आया बड़ा अपडेट।

अगर आपके पास सैमसंग का फ्लैगशिप फोन है या फिर आप एक नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट रिलीज किया है। वैसे तो यह अपडेट कई सारे स्मार्टफोन्स के लिए आया लेकिन इस अपडेट में कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra में कई बड़े बदलाव किए हैं। 

सैमसंग के लेटेस्ट अपडेट से Samsung Galaxy S24 Ultra की बैटरी लाइफ में जबरदस्त सुधार आया है। सिर्फ बैटरी लाइफ ही नहीं इससे Galaxy S24 Ultra की परफॉर्मेंस में भी परिवर्तन आया है। 

यूजर ने शेयर किया पोस्ट

आपको बता दें कि सैमसंग के लेटेस्ट अपडेट को लेकर एक रेडिट यूजर ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर बड़ी बात कही है। यूजर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें अपडेट इंस्टाल करने के बाद बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस सुधार का जिक्र किया है। 

यूजर ने बताया कि उसे मई अपडेट से पहले जहां फोन में स्क्रीन ऑन टाइम 4 से 5 घंटे का मिलता था वहीं अपडेट इंस्टाल करने के बाद स्क्रीन ऑन टाइम बढ़कर 8 घंटे का हो गया। यूजर के मुताबिक सबसे बड़ी बात यह रही कि 8 घंटे के स्क्रीन ऑन टाइम के बाद भी फोन में 26 पर्सेंट की बैटरी बची हुई थी। 

नए अपडेट के साथ कंपनी ने Galaxy S24 Ultra के बैटरी बैकअप में सुधार करने के साथ ही इसके परफॉर्मेंस में सुधार किया है। यूजर की मानें तो अपडेट के साथ मल्टीटास्किंग को पहले से बेहतर ढंग से किया जा सकता है। इतना ही नहीं अब फोन में ऐप क्रैश की भी समस्या खत्म हो गई है। 

Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Samsung Galaxy S24 Ultra में कंपनी ने 6.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया है। 
  2. इस फोन में ग्राहकों को एमोलेड पैनल के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। 
  3. परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। 
  4. सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन कई सारे दमदार AI फीचर्स के साथ आता है। 
  5. फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S24 Ultra में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मिलता है। 
  6. इसके कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल, 10 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के 3 और कैमरे मिलते हैं। 
  7. Samsung Galaxy S24 Ultra में 12GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। 
  8. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है। 

यह भी पढ़ें- Jio यूजर्स की हो गई मौज, अनलिमिटेड डेटा के साथ लॉन्च हुआ सस्ता प्लान, Airtel-Vi की बढ़ी टेंशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement