अगर आप एक स्मार्ट टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर हो सकती है। सैमसंग स्मार्ट टीवी चलाने वाले यूजर्स या फिर सैमसंग स्मार्ट टीवी को खरीदने की प्लानिंग करने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल सैमसंग ने अपने स्मार्ट टीवी से गूगल असिस्टेंट का फीचर हटाने जा रहा है। इसलिए अगर आप सैमसंग का नया टीवी लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।
आपको बता दें कि एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि कंपनी 1 मार्च 2024 से Samsung के किसी भी स्मार्ट टीवी पर Google Assistant का फीचर नहीं मिलेगा। मालूम हो कि सैमसंग के जितने भी पुराने स्मार्ट टीवी हैं उन पर गूगल असिस्टेंट का फीचर मिलता था। नए मॉडल के साथ साथ पुराने मॉडल पर भी यह फीचर हटने जा रहा है।
बता दें कि सैमसंग की तरफ से 2023 मॉडल से गूगल असिस्टेंट हटाने के बाद यह कदम उठाया। अब सैमसंग की तरफ से अपने सपोर्ट पेज पर भी सैमसंग स्मार्ट टीवी पर इस फीचर को बंद करने की पुष्टि कर दी गई है। आइए आपको बताते हैं उन सैमसंग स्मार्ट टीवी मॉडल के बारे में जिनमें यह फीचर काम नहीं करेगा।
- Samsung 20022 Smart TV models
- Samsung 20021 Smart TV models
- Samsung 20020 8k and 4k QLED Smart TV models
- Samsung 20020 Crystal UHD Smart TV models
- Samsung 20020 Lifestyle Smart TV models
इस साल कंपनी ने किया था लॉन्च
आपको बता दें कि सैमसंग की तरफ से पहली बार 2020 में अपने टीवी में गूगल असिस्टेंट का फीचर दिया गया था। अभी इसे लॉन्च हुए 4 साल ही हुए थे कि अब कंपनी ने इसे हटाने का भी फैसला ले लिया है। कंपनी ने कहा कि यह फैसला गूगल की पॉलिसी में बदलाव की वजह से लिया गया है। कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज में कहा कि गूगल की पॉलिसी में बदलाव के कारण गूगल असिस्टेंट 1 मार्च 2024 से सैमसंग टीवी पर उपलब्ध नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- Airtel Free में इंस्टाल कर रहा Xstream AirFiber, नए प्लान में 1 साल की मिलेगी वैलिडिटी