
सैमसंग का पुराना स्मार्टफोन या फिर टैबलेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की बड़ी परेशानी खत्म होने वाली है। सैमसंग अब अपने पुराने यूजर्स को बड़ी राहत देने जा रहा है। दरअसल सैमसंग की तरफ से उन पुराने स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की गई है जिनमें लेटेस्ट अपडेट को रोल आउट किया जाएगा। मतलब अब सैमसंग के सालो पुराने स्मार्टफोन्स और टैबलेट पर भी नए फीचर्स आने वाले हैं।
बता दें कि इन पुराने स्मार्टफोन्स की लिस्ट सैमसंग सिंगापुर की तरफ से रिलीज की गई है। लिस्ट में जिन स्मार्टफोन्स को शामिल किया गया है उनमें Galaxy S24, Galaxy S23 सीरीज, Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Fold 5, Galaxy Z flip 6, Z Flip 5, Samsung Tab S10 सीरीज और Samsung Tab S9 सीरीज शामिल हैं।
One UI 7 अपडेट के रोलआउट होने के बाद यूजर्स के स्मार्टफोन्स में कई सारे नए फीचर्स जुड़ जाएंगे और साथ ही नया सिक्योरिटी अपडेट भी मिल जाएगा। इसके साथ ही फोन में मौजूद बग्स को खत्म करने में भी मदद मिलेगी। अपकमिंग अपडेट्स के साथ डिवाइसेस में कुछ नए एआई फीचर्स को भी जोड़ा जाएगा। आइए आपको उन डिवाइसेस की लिस्ट बताते हैं जिनमें अपकमिंग अपडेट को रोल आउट किया जाएगा।
Samsung Galaxy S Series
- Galaxy S24 Series
- Galaxy S24 FE
- Galaxy S23 Series
- Galaxy S23 FE
- Galaxy S22 Series
- Galaxy S21 Series
- Galaxy S21 FE
Samsung Galaxy Z Fold और Galaxy Z Flip Series
- Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6
- Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5
- Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4
- Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3
Samsung Galaxy Tab Series
- Galaxy Tab S10 Series
- Galaxy Tab S9 Series
- Galaxy Tab S9 FE Series
- Galaxy Tab S8 Series
- Galaxy Tab S6 Lite
बता दें कि सैमसंग कुल 32 डिवाइसेस के लिए लेटेस्ट अपडेट को रोल आउट करेगा। अगर आपके पास लिस्ट में मौजूद कोई स्मार्टफोन या फिर टैबलेट है तो जल्द ही आपका इन्हें चलाने का एक्सपीरियंस बदलने वाला है। कंपनी अपकमिंग अपडेट को सबसे पहले Galaxy S24 Series से शुरू करेगी इसके बाद धीरे-धीरे फेज वाइज दूसरे डिवाइल के लिए इसे रिलीज किया जाएगा।
7 अप्रैल को इन रीजन्स के लिए रोल आउट होगा अपडेट
सैमसंग की तरफ से ऐलान किया गया है कि वह लेटेस्ट One UI 7 को 7 अप्रैल से रोल आउट करना शुरू कर देगा। हालांकि इस बात को ध्यान रखना होगा कि 7 अप्रैल को ही सभी रीजन को अपडेट नहीं मिलेगा। इस दिन जिन-जिन रीजन्स के लिए अपडेट रिलीज होगा उनमें भारत, यूरोप, इंडोनेशिया, वियतनाम, मैक्सिको, मिस्त्र, जॉर्डन, ईराक, सऊदी अरब, यूएई, ट्यूनीशिया, मोरक्को, थाईलैंड, फिलीपींस शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- WhatsApp का भारत में बड़ा एक्शन, 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को किया बैन