Apple और Samsung में एक बार फिर फिर से 'जंग' छिड़ गया है। ये दोनों टेक कंपनियां अपने ऐड में एक-दूसरे के प्रोडक्ट की आलोचना अक्सर करते हुए नजर आते हैं। ताजा मामला Samsung के नए ऐड का है, जिसमें Apple के iPad 'Crush' वाले ऐड की निंदा की गई है। एप्पल ने नए iPad Pro और iPad Air लॉन्च करने के बाद यह ऐड जारी किया था। इस ऐड में पुराने म्यूजिक सिस्टम, टीवी, रेडियो आदि को Crush करते हुए दिखाया गया था। अब सैमसंग ने इस ऐड के बदले अपने Tab S9 का ऐड जारी किया है।
Samsung ने अपने ऐड का नाम UnCrush रखा है। कंपनी के अपने X हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए Apple पर निशाना साधा है। सैमसंग के वीडियो में भी Apple iPad के ऐड वाला बैकग्राउंड देखा जा सकता है। इसमें एक आर्टिस्ट टूटे-फूटे सामान के बीच में से एक गिटार उठाती है और Samsung के Tab S9 पर म्यूजिक के नोड्स देखकर प्रैक्टिस करती है। इस ऐड के जरिए सैमसंग ने यह मैसेज देने की कोशिश की है कि हम कभी क्रिएटिविटी को क्रश नहीं करते हैं।
Apple iPad का ऐड
Apple iPad के इस ऐड का नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर आलोचना की है। हालांकि, एप्पल ने बाद में इस ऐड पर माफी भी मांगी थी। एप्पल का ऐड Crush iPad Pro ने नाम से रिलीज किया गया था। इसमें एक क्रशिंग मशीन कई पुराने टीवी, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, कम्प्यूटर, आर्केट मशीन, पेंट, कलाकृतियां, कैमरा आदि को तोड़ता हुआ नजर आता है। क्रश करने के बाद Apple iPad Pro बनाता है, जो दर्शताा है कि इन सभी को आईपैड ने रिप्लेस कर दिया है। एप्पल CEO टिम कुक ने एप्पल के इस ऐड को अपने X हैंडल से पोस्ट किया था।
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है कि इन दोनों दिग्गज टेक कंपनियों के बीच ऐड के जरिए जंग किया गया हो। इससे पहले भी कई बार नए iPhone लॉन्च होते समय या फिर Samsung के फोल्डेबल फोन लॉन्च के समय ये दोनों कंपनियां एक-दूसरे के प्रोडक्ट को कमतर कहने वाले ऐड जारी करती हैं।