स्मार्टफोन इंडस्ट्री में फोल्डेबल फोन्स की शुरुआत टेक दिग्गज सैमसंग की तरफ से की गई थी। सैमसंग ने बाजार में कई सारे फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। सैमसंग अब अपने फैंस के लिए एक नया फोल्डेबल फोन लाने जा रहा है। कई कंपनी की अपकमिंग फोल्डेबल सीरीज Samsung Galaxy Z Fold 6 हो सकती है।
ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अब फोल्डेबल फोन्स पर फोकस कर रही हैं। पिछले कुछ समय में फ्लिप और फोल्डेबल फोन्स का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है। सैमसंग की अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 6 सीरीज पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया में सुर्खियों में बनी हुई है। इसको लेकर कई सारी लीक्स भी सामने आ चुकी हैं। अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी हुआ स्पॉट
कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold 6 का सपोर्ट पेज लाइव कर दिया है। सपोर्ट पेज पर यह अपकमिंग फोन मॉडल नंबर SM-F956B/DS के साथ लिस्टेड हैं। सपोर्ट पेज लाइव होने से अब माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही बाजार में पेश कर सकती है। सपोर्ट पेज आने से पहले ही यह स्मार्टफोन कई सारे सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है।
अगर इस फोल्डेबल फोन के लॉन्चिंग की बात करें तो कंपनी ने फिलहाल सपोर्ट पेज में इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि माना जा रहा है कि इसे कंपनी मार्केट में डेढ़ लाख तक की कीमत पर पेश कर सकती है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशन्स
- Samsung Galaxy Z Fold 6 में कंपनी अपने ग्राहकों को 7.6 इंच का मेन स्क्रीन दे सकती है।
- Samsung Galaxy Z Fold 6 के इनर साइड पर 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी।
- दोनों ही स्क्रीन एमोलेड पैनल के साथ आएंगी जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट होगा।
- Samsung Galaxy Z Fold 6 में ग्राहकों को S-पेन का भी सपोर्ट दिया जाएगा।
- परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है।
- सैमसंग का अपकमिंग फोल्डेबल फोन 6 Android 14 बेस्ड वन यूआई 6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।
- फोटोग्राफी के लिए इस फोन पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP का टेलिफोटो लेंस मिलेगा।
- Samsung Galaxy Z Fold 6 में यूजर्स को 4400mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
यह भी पढ़ें- WhatsApp चलाने का अब आएगा असली मजा, Text Message में बदल जाएंगे Voice Message