Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी के अपकमिंग फोल्डेबल फोन का पहला लुक लॉन्च से काफी पहले सामने आ गया है। Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 का एक मार्केटिंग पोस्टर सामने आया है, जिनमें इन दोनों फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग का अनपैक्ड इवेंट इस साल जुलाई में आयोजित की जा सकती है, जिसमें ये दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।
आ गया फर्स्ट लुक
Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के मार्केटिंग इमेज गलती से कंपनी के कझाकिस्तान वेबसाइट पर गलती से लाइव हो गए थे, जिसे बाद में कंपनी ने हटा लिया। कंपनी अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन के बैक में Galaxy S24 Ultra जैसा डिजाइन देने वाली है। फोन के चारों और फ्लैट एज देखने को मिल सकते हैं, जो अब तक लॉन्च हुए किसी भी फोल्डेबल फोन में नहीं देखने को मिला है।
सैमसंग ने पिछले साल अपने फ्लिप फोन के डिजाइन में बदलाव किया था। फोन के कवर स्क्रीन को बड़ा किया गया था, ताकि यूजर्स को नोटिफिकेशन्स के साथ-साथ कई और चीजें एक्सेस करने में परेशानी न हो। इस बार कंपनी अपने फ्लिप फोन में Galaxy Z Flip 5 वाला डिजाइन ही रख सकती है। हालांकि, लुक में थोड़ा-बहुत बदलाव होगा। यही नहीं, इस बार लॉन्च होने वाले सैमसंग के फोल्डेबल फोन अब तक लॉन्च हुए सबसे पतले फोल्डेबल फोन हो सकते हैं।
मिलेंगे ये फीचर्स
इस बार लॉन्च होने वाले दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यही नहीं, फोन में 12GB RAM, 1TB तक स्टोरेज का भी सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन के कैमरे में ज्यादा बड़ा अपग्रेड की उम्मीद नहीं की जा रही है। कंपनी पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल वाले कैमरा सेटअप को थोड़ा-बहुत इंप्रूवमेंट के साथ उतार सकती है। इसके अलावा अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में मैटालिक डिजाइन दिया जा सकता है।