सैमसंग यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। सैमसंग ने फैंस और ग्राहकों के लिए एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग की लेटेस्ट स्मार्टवॉच का नाम Galaxy Watch FE है। सैमसंग की तरफ से Galaxy Watch FE को Galaxy Watch 4 के लाइट वर्जन के तौर पर बाजार में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy Watch FE में कंपनी ने दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। इसमें आपको सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। इसमें कंपनी ने WearOS का सपोर्ट दिया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि कंपनी ने अभी इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। जल्द ही इस स्मार्टवॉच की एंट्री भारतीय बाजार में भी हो जाएगी।
लीक्स रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग 24 जून को भारतीय बाजार में Samsung Galaxy Watch FE को लॉन्च कर सकता है। हाल ही में यह प्रीमियम स्मार्टवॉच अमेजन पर लिस्ट हुई थी इससे पता चलता है कि इसे आप अमेजन से खरीद सकेंगे। ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को पिंक, ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया है।
Samsung Galaxy Watch FE में कंपनी ने IP68 रेटिंग का सपोर्ट दिया है। इस स्मार्टवॉच को आप पानी के अंदर पांच मीटर तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस ग्लोबल मार्केट में 199 डॉलर यानी करीब 16000 रुपये की कीमत परे पेश किया गया है।
Samsung Galaxy Watch FE के फीचर्स
- Samsung Galaxy Watch FE में कंपनी ने 1.2 इंच का राउड शेप वाला डिस्प्ले दिया है।
- इसका डिस्प्ले सुपर एमोलेड पैनल वाला है जिसका रेजोल्यूशन 396 x 396 पिक्सल है।
- डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए सैफायर ग्लास दिया गया है।
- Samsung Galaxy Watch FE में कंपनी ने Exynos W920 चिपसेट दिया है।
- इस स्मार्टवॉच में 1.5GB की रैम और 16GB की स्टोरेज दी गई है।
- Samsung Galaxy Watch FE में ब्लूटूथ 5.3 वर्जन के साथ WiFi, NFC और मल्टी सैटेलाइट सिस्टम दिया गया है।
- इस स्मार्टवॉच में आप 100 से ज्यादा वर्कआउट को ट्रैक कर सकते हैं। ट
- Samsung Galaxy Watch FE में हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप कोचिंग, स्लीप ट्रैकिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Google Pixel 8 Pro के दाम में कटौती, इस ऑफर में मिलेगी 50 हजार रुपये से ज्यादा की छूट