Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज और Galaxy Watch FE हुए पेश, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज और Galaxy Watch FE हुए पेश, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy Tab S10 Plus, Tab S10 Ultra और Watch FE को भी Samsung Galaxy S24 FE के साथ मार्केट में उतारा गया है। सैमसंग के ये प्रीमियम डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए भारत समेत चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 27, 2024 8:35 IST, Updated : Sep 27, 2024 14:37 IST
Samsung Galaxy Tab S10 Plus Tab S10 Ultra Watch FE launched
Image Source : SAMSUNG US Samsung Galaxy Tab S10 Plus Tab S10 Ultra Watch FE launched

Samsung ने अपने Galaxy S24 FE स्मार्टफोन के साथ-साथ प्रीमियम टैबलेट Galaxy Tab S10 सीरीज भी मार्केट में उतारा है। इसके अलावा दक्षिण कोरियाई कंपनी ने Galaxy Watch FE भी पेश किया है। सैमसंग गैलेक्सी Tab S10 सीरीज में कंपनी ने दो टैबलेट Galaxy Tab S10+ और Galaxy S10 Ultra लॉन्च किया है। वहीं, Galaxy Watch FE को दो वेरिएंट्स Wi-Fi और Wi-Fi + 4G LTE में पेश किया गया है। सैमसंग की यह टैबलेट सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Galaxy S9 सीरीज को रिप्लेस करेगी।

Galaxy Tab S10 Series की कीमत

Samsung Galaxy Tab S10+ को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। इसके Wi-Fi Only बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 90,999 रुपये है। वहीं, इसका 5G वेरिएंट 1,08,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इसे दो कलर ऑप्शन- ग्रे और सिल्वर में पेश किया गया है। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसे सेल के लिए 3 अक्टूबर को उतारा जाएगा।

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। इसके 5G सपोर्ट वाले बेस वेरिएंट की कीमत 1,22,999 रुपये है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 1,33,999 रुपये में आता है। इसके Wi-Fi Only वाले बेस वेरिएंट की कीमत 1,08,999 रुपये है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 1,19,999 रुपये में आता है। इसे भी दो कलर ऑप्शन - ग्रे और सिल्वर में खरीद सकते हैं।

Galaxy Tab S10 Series के फीचर्स

सैमसंग के ये दोनों टैबलेट Wi-Fi सपोर्ट के साथ आते हैं और इनमें MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। Galaxy Tab S10+ में 12.4 इंच का डिस्प्ले मिलता है, वहीं, Tab S10 Ultra मे 14.6 इंच की स्क्रीन मिलती है। इन दोनों टैबलेट का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेजलूशन और Dynamic AMOLED 2X को सपोर्ट करता है। साथ ही, इनके डिस्प्ले में एंटी रिफ्लेक्शन फीचर भी दिया गया है।

इन दोनों टैबलेट में Quad स्पीकर, IP68 रेटिंग, S-Pen आदि का सपोर्ट मिलता है। इनमें डुअल सिम कार्ड pSIM + eSIM का सपोर्ट भी दिया गया है। Tab S10 में 10,090mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Tab S10 Ultra में 11,200mAh की बैटरी मिलती है। ये दोनों टैबलेट 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करते हैं। S Pen चार्ज करने के लिए इसके बैक में मैग्नेटिक चार्जिंग फीचर मिलता है।

ये दोनों टैबलेट डुअल रियर कैमरा फीचर के साथ आते हैं। इनके बैक में 13MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए Tab S10+ में 12MP का एक कैमरा मिलेगा। वहीं, Tab S10 Ultra में 12MP के दो कैमरे फ्रंट में दिए गए हैं। ये दोनों टैबलेट 5G सपोर्ट और Android 14 के साथ आते हैं।

Samsung Galaxy Watch FE

सैमसंग की यह स्मार्टवॉच 40mm डायल के साथ आती है। इस वॉच से Wi-Fi Only मॉडल की कीमत USD 179.99 (लगभग 15,051 रुपये) है। वहीं, इसका Wi-Fi + 4G LTE वाला मॉडल USD 249.99 (लगभग 20,905 रुपये) में आता है। इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, सिल्वर और पिंक गोल्ड में खरीदा जा सकता है। सैमसंग की इस वॉच की भी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसे 2 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टवॉच में 1.2 इंच का SuperAMOLED डिस्प्ले वाला डायल दिया गया है। यह वॉच Google WearOS पर काम करती है।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S24 FE 5G हुआ लॉन्च, AI से लैस इस फोन में मिलते हैं तगड़े फीचर्स, जानें कीमत

Latest Tech News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement