Monday, April 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिलेंगे 200MP वाले दो कैमरे, बैटरी में भी होगा बड़ा अपग्रेड

Samsung Galaxy S26 Ultra में मिलेंगे 200MP वाले दो कैमरे, बैटरी में भी होगा बड़ा अपग्रेड

Samsung Galaxy S26 Ultra के बारे में बड़ी लीक सामने आई है। सैमसंग का यह फोन 200MP वाले दो कैमरों के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा फोन की बैटरी को भी अपग्रेड किया जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 26, 2025 11:02 IST, Updated : Mar 26, 2025 11:02 IST
Samsung Galaxy S26 Ultra
Image Source : FILE सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Samsung Galaxy S25 सीरीज को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में सैमसंग ने तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra पेश किए हैं। सैमसंग अब इस सीरीज में एक और फोन Galaxy S25 Edge लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के लॉन्च के कुछ सप्ताह के बाद ही Galaxy S26 Ultra को लेकर एक बड़ी लीक सामने आई है। फोन के कैमरे और बैटरी की डिटेल्स लीक हुई है।

200MP वाले दो कैमरे

Samsung के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इस साल लॉन्च हुए मॉडल के मुकाबले बड़ा कैमरा और बड़ी बैटरी मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन भी 200MP कैमरा के साथ आएगा। X यूजर God (@Vhss_God) ने दावा किया है कि सैमसंग अपने अपकमिंग अल्ट्रा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दे सकता है। इस फोन में 50MP का सेकेंडरी और 200MP का एक और टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इस फोन में 4x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिल सकता है। दावे के मुताबिक, सैमसंग के इस अल्ट्रा स्मार्टफोन में कंपनी दो टेलीफोटो कैमरा नहीं देगा।

Samsung Galaxy S25 Ultra में कंपनी ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में 200MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड, 20MP का टेलीफोटो और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। नए Galaxy S26 Ultra में नया S Pen मिलेगा, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

मिलेगी बड़ी बैटरी

इसके अलावा Samsung Galaxy S26 Ultra में स्टैक बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकात है। इस फोन में 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है। यह फोन 65W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा इस फोन के लिए अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा को भी टेस्ट किया जा रहा है। इसके अलावा सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon फ्लैगशिप प्रोसेसर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें - Apple WWDC 2025 की आ गई डेट, इस दिन होगा एप्पल का डेवलपर्स कांफ्रेंस, iOS 19 समेत कई प्रोडक्ट होंगे पेश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement