Sunday, April 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung के दो लेटेस्ट स्मार्टफोन में आई बड़ी समस्या, कंपनी ने बताया सॉल्व करने का तरीका

Samsung के दो लेटेस्ट स्मार्टफोन में आई बड़ी समस्या, कंपनी ने बताया सॉल्व करने का तरीका

सैमसंग ने इस साल की शुरुआत की अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S25 5G को लॉन्च किया था। सैमसंग ने इस सीरीज में कई सारे एआई फीचर्स का सपोर्ट दिया है। अगर आप इस सीरीज के फोन्स खरीदने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है। सीरीज के दो स्मार्टफोन्स में कुछ समस्या देखने को मिल रही है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 18, 2025 7:44 IST, Updated : Feb 18, 2025 7:44 IST
Samsung Galaxy S25 Issue, Samsung Galaxy S25 Charging Issue, Samsung Galaxy S25 problems
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में आई बड़ी दिक्कत।

साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग की तरफ से इस साल की शुरुआत में Galaxy S25 5G सीरीज को लॉन्च किया था। सैमसंग ने इस सीरीज में तीन धमाकेदार स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारा था। सीरीज के तीनों ही फोन्स में एक से बढ़कर एक एआई फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। अगर आप इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन्स में इस समय एक बड़ी समस्या देखने को मिल रही है। 

दरअसल सोशल मीडिया में कुछ ऐसे पोस्ट देखने को मिल रहे हैं जिसमें यह सामने आ रहा है कि Samsung Galaxy S25 5G सीरीज के Samsung galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra में चार्जिंग की समस्या आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि सैमसंग इटली की तरफ से भी ऐसी समस्या को स्वीकार किया गया है। सैमसंग इटली की तरफ से बताया गया है कि गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस25 प्लस मॉडल पर यह समस्या वायर्ड चार्जिंग से जुड़ी है।

चार्जिंग में आ रही है समस्या

आपको बता दें कि एंड्रॉयड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra के कुछ यूजर्स की तरफ से शिकायत की गई है कि इन फोन्स में रुक रुक कर चार्जिंग हो रही है। वहीं कुछ यूजर्स ने स्लो स्पीड में चार्जिंग होने की बात कही है। हालांकि सैमसंग इस समस्या को सॉल्व करने के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम कर रहा है। 

Samsung Galaxy S25 Issue, Samsung Galaxy S25 Charging Issue, Samsung Galaxy S25 problems

Image Source : फाइल फोटो
कई सारे यूजर्स ने इस समस्या के बारे में रिपोर्ट किया है।

सैमसंग ने इन दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की चार्जिंग में आने वाली समस्या को सॉल्व करने का भी तरीका बताया है। कंपनी ने यूजर्स को सलाह दी है कि वह 5A Type C केबल के बजाय स्मार्टफोन के साथ आने वाली 3A USB Type C केबल का ही इस्तेमाल चार्जिंग के लिए करें।

अगर आपने भी इस सीरीज का कोई स्मार्टफोन खरीदा है और आपको चार्जिंग में किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप अपने फोन की फास्ट चार्जिंग को बंद कर सकते हैं। आप लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट आने तक स्टेबल रूप से फोन को चार्ज कर पाएंगे। हालांकि इससे आपका फोन थोड़ा स्लो चार्ज होगा। 

स्मार्टफोन के लिए फास्ट चार्जिंग सही या गलत

आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में 100W तक या फिर इससे अधिक वॉट के फास्ट चार्जर देने लगे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या फोन्स के लिए इतनी फास्ट चार्जिंग की जरूरत होती है या नहीं। क्या इससे बैटरी पर कोई गलत प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि इस समय मार्केट में 100W या फिर इससे अधिक कैपेसिटी के चार्जर मौजूद हैं। ये चार्जर हमारे फोन्स की बैटरी को तुरंत चार्ज तो कर देते हैं लेकिन, इससे धीरे धीरे बैटरी की क्षमता तेजी से गिरने लगती है। यही वजह है कि कई बार अधिक फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन्स में बैटरी ड्रेन की समस्या अधिक देखने को मिलती है। 

आपने अक्सर देखा होगा कि लो बजट स्मार्टफोन्स में अधिक फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी देखने को मिलती है लेकिन वहीं सैमसंग और ऐपल अपने प्रीमिय स्मार्टफोन्स में 25W या फिर अधिक से अधिक 45W तक का ही चार्जर उपलब्ध कराते हैं। यही वजह है कि प्रीमियम और महंगे स्मार्टफोन्स में हमें बैटरी बैकअप भी अच्छा देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें- 46 हजार रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy S23 5G 256GB, Amazon में औंधे मुंह गिरी कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement