Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S25 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, BIS पर हुआ लिस्ट

Samsung Galaxy S25 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, BIS पर हुआ लिस्ट

Samsung Galaxy S25 Series भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज के दोनों प्रीमियम मॉडल को हाल ही में BIS पर देखा गया है। सैमसंग इस साल यूजर्स को बड़ा सरप्राइज दे सकता है। अपनी इस सीरीज को समय से पहले मार्केट में उतार सकती है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 25, 2024 11:30 IST, Updated : Nov 25, 2024 11:30 IST
Samsung Galaxy S25 Series
Image Source : FILE Samsung Galaxy S25 Series

Samsung Galaxy S25 सीरीज को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के दोनों प्रीमियम मॉडल Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra को हाल ही में भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर देखा गया है। इस सीरीज में कंपनी आमूमन तीन मॉडल लॉन्च करती है। इसके अलावा एक FE मॉडल भी बाद में पेश किया जाता है। BIS पर लिस्ट हुए सैमसंग के इन दोनों प्रीमियम फोन के मॉडल नंबर समेत कई जानकारियां भी सामने आई हैं।

BIS पर हुआ लिस्ट

91mobiles की रिपोर्ट की के मुताबिक, BIS पर ये दोनों फोन क्रमशः SM-S936B और SM-S938B मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किए गए हैं। BIS लिस्टिंग यह दर्शाती है कि सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किए जा सकते हैं। पहले भी सैमसंग की इस फ्लैगशिप सीरीज के बारे में कई जानकारियां ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस सीरीज को अगले साल की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा Galaxy S25 और Galaxy S25+ के डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

होगा बड़ा अपग्रेड

Samsung Galaxy S25 Ultra में इस साल राउंडेड ऐज देखने को मिल सकता है। साथ ही, पिछले साल आए मॉडल के मुकाबले फोन में शॉर्प एज मिलेंगे। फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एक 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इस साल सैमसंग अपनी इस फ्लैगशिप सीरीज को Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी। इसमें Exynos वाला वेरिएंट आपको नहीं मिलेगा। इस सीरीज के अल्ट्रा मॉडल में Titanium, Blue, Black और Green कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Samsung के ये तीनों प्रीमियम स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 के साथ आएंगे। इनमें LTPO 2X OLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। सैमसंग की यह सीरीज पिछली सीरीज के मुकाबले बड़ी बैटरी के साथ आ सकती है। इसके अलावा फोन में कई और हार्डवेयर अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Jio और Airtel की 5G से ज्यादा होगी Starlink की इंटरनेट स्पीड? जानें सबकुछ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement