Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S25 Edge का ऑफिशियल रेंडर आया सामने, जल्द लॉन्च होगा सबसे पतला Androoid स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S25 Edge का ऑफिशियल रेंडर आया सामने, जल्द लॉन्च होगा सबसे पतला Androoid स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S25 Edge को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन का आधिकारिक रेंडर सामने आया है, जिसमें फोन का ओवरऑल डिजाइन सामने आया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 28, 2025 01:06 pm IST, Updated : Mar 28, 2025 01:08 pm IST
Samsung Galaxy S25 Edge- India TV Hindi
Image Source : FILE सैमसंग गैलेक्स एस25 एज

Samsung Galaxy S25 Edge को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के इस सबसे पतले Android स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंपनी ने अभी रिवील नहीं की है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन को अप्रैल के दूसरे सप्ताह लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले सैमसंग के इस फोन का आधिकारिक रेंडर सामने आया है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। साथ ही, फोन के कई फीचर्स की डिटेल्स भी रिवील हुई है।

ऑफिशियल रेंडर आया सामने

सैमसंग का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 12GBरैम समेत कई फीचर्स मिलेंगे। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह फोन सबसे पतला Android फोन होगा, जिसकी मोटाई महज 5.84mm होगी। WinFuture ने सैमसंग के इस पतले फोन का रेंडर पब्लिश किया है, जिसमें फोन की डिजाइन देखी जा सकती है। इस स्मार्टफोन को टाइटैनियम जेट ब्लैक, टाइनटैनियम आइसी ब्लू और टाइटैनियम सिल्वर में पेश किया जा सकता है। फोन की फिनिशिंग Samsung Galaxy S25 Ultra की तरह हो सकती है।

Samsung Galaxy S25 Edge Rendor

Image Source : WINFUTURE.DE
सैमसंग गैलेक्सी S25 Edge रेंडर

Samsung Galaxy S25 Edge का फ्रंट पैनल इस सीरीज के अन्य मॉडल की तरह हो सकता है। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसके साथ LED फ्लैश मिलेगा। इस फोन कै कैमरा डिजाइन iPhone 16 की तरह पिल-शेप्ड जैसा दिखेगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने S25 Edge को जनवरी में आयोजित हुए Galaxy 25 सीरीज की लॉन्चिंग के समय टीज किया था।

S25 Edge की कीमत लीक

Galaxy S25 Edge में 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 999 डॉलर यानी लगभग 87,150 रुपये हो सकती है। फोन को 8GB/12GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 के साथ आ सकता है।

यह भी पढ़ें - Google ने खत्म कर दी करोड़ों Android यूजर्स की बड़ी टेंशन, Play Store में जुड़ा खास फीचर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement