साउथ कोरिया की टेक जायंट सैमसंग का इस समय सबसे बड़ा फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra 5G है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने जनवरी 2024 में लॉन्च किया था। भले ही यह अभी कंपनी का टॉप नॉच स्मार्टफोन है लेकिन कुछ ही दिनों में यह पुराना सेकंड नंबर पर आने वाला है। सैमसंग जल्द ही Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है जिसके बाद मार्केट में Samsung Galaxy S25 Ultra 5G की एंट्री हो जाएगी।
अगर आप सैमसंग का एक प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Samsung Galaxy S25 Ultra 5G के आने से पहले ही Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत गिर चुकी है। आप इस समय इसके 256GB वाले वेरिएंट को हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सैमसंग ने अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 200MP का शानदार कैमरा दिया है। आइए आपको इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट और अमेजन डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Flipkart Discount Offer 2025
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G 256GB इस समय फ्लिपकार्ट पर 1,34,999 रुपये पर लिस्टेड है। लेकिन नई सीरीज आने से पहले कंपनी ने इसकी कीमत में बड़ी कटौती की है। 2025 के शुरुआत में फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर ग्राहकों को 26% का हैवी डिस्काउंट दे रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 99,890 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करते हैं तो आपक 5% का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर भी मिलेगा।
Amazon Discount Offer 2025
अमेजन भी अपने ग्राहकों को Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रहा। अमेजन पर Samsung Galaxy S24 Ultra 5G 256GB इस समय 1,34,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। अमेजन ने Galaxy S25 Ultra आने से पहले इसकी कीमत में 24% की कटौती की है। इस ऑफर के बाद आप इस फोन को सिर्फ 1,02,980 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं।
फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के मामले में अमेजन जरूर फ्लिपकार्ट से पीछे है लेकिन यहां पर आपको कुछ दूसरे तगड़े ऑफर्स भी मिलते हैं जो फ्लिपकार्ट में नहीं हैं। अमेजन सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर ग्राहकों को 1 हजार रुपये तका इंस्टेंड डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा यहां पर आपको 27,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G 256GB के फीचर्स
- Samsung Galaxy S24 Ultra 5G में सैमसंग ने टाइटेनियम फ्रेम दिया है जिसके बैक में ग्लास पैनल मिलता है।
- इस स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग की सुरक्षा मिलती है जिससे आप इसे पानी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें 6.8 इंच की डायनेमिक LTPO Amoled पैनल वाली डिस्प्ले दी है जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ऑर्मर की प्रोटेक्शन मिलती है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है जिसे आप लेटेस्ट एंड्रॉयड में अपग्रेड कर सकते हैं।
- इसमें परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
- सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 1TB की स्टोरेज ऑप्शन दी है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें चार कैमरे मिलते हैं जिसमें 200+10+50+12 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।