Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S24 Series की प्री-बुकिंग शुरू, 22 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, इंडिया प्राइस भी रिवील

Samsung Galaxy S24 Series की प्री-बुकिंग शुरू, 22 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, इंडिया प्राइस भी रिवील

Samsung Galaxy S24 Series की प्री-बुकिंग भारत में शुरू कर दी है। साथ ही, इस फोन की कीमत भी रिवील की है। इस स्मार्टफोन को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 22 हजार रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 18, 2024 11:55 IST, Updated : Jan 18, 2024 11:55 IST
Samsung Galaxy S24
Image Source : SAMSUNG Samsung Galaxy S24 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी ने इंडिया प्राइस भी रिवील किया है।

Samsung Galaxy S24 Series Pre-Booking India Price Live: सैमसंग की फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 सीरीज को भारत में भी लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी इंडिया प्राइस रिवील कर दी है। साथ ही, आज यानी 18 जनवरी 2024 को दिन के 12 बजे से प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra आते हैं। सैमसंग ने पिछले साल के मुकाबले नई सीरीज के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, फोन के फीचर्स में कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। सैमसंग अपनी इस स्मार्टफोन सीरीज की प्री-बुकिंग पर 22 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। आइए, जानते हैं सैमसंग की इस सीरीज की कीमत और मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...

Samsung की यह नई सीरीज AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस है। इसके अलावा इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस सीरीज के स्मार्टफोन में 8GB/12GB RAM और 256GB/512GB/1TB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस सीरीज का अल्ट्रा मॉडल टाइटेनियम बॉडी के साथ आता है और इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही, इसके कैमरा सेंसर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे।

भारत में कितनी है कीमत?

  • Samsung Galaxy S24 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 8GB RAM 512GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 89,999 रुपये में मिलेगा। इस फोन को Amber Yellow, Cobalt Violet, Onyx Black तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
  • Samsung Galaxy S24+ को भी दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM 512GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 1,09,999 रुपये में मिलेगा। इस फोन को Cobalt Violet, Onyx Black दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
  • Samsung Galaxy S24 Ultra को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 12GB RAM + 1TB में खरीद सकते हैं। शुरुआती दोनों वेरिएंट्स- Titanium Gray, Titanium Violet, Titanium Black तीन कलर ऑप्शन में आते हैं। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट केवल Titanium Gray में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है। वहीं, अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 1,39,999 रुपये और 1,59,999 रुपये में आते हैं।

प्री-बुकिंग पर 22 हजार रुपये का ऑफर

  • Samsung Galaxy S24 की खरीद पर 15 हजार रुपये तक का अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है। वहीं, इस फोन की खरीद पर 5 हजार रुपये का बैंक कैशबैक और 8 हजार रुपये तक का अपग्रेड कैशबैक मिलेगा।
  • Samsung Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra की खरीद पर 22 हजार रुपये तक का अपग्रेड बोनस मिलेगा। अल्ट्रा पर 12 हजार रुपये तक का, जबकि प्लस पर 10 हजार रुपये तक का स्टोरेज अपग्रेड ऑफर मिलेगा। इसके अलावा 5 हजार रुपये तक का बैंक कैशबैक और 5 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा।
  • इस सीरीज की खरीद पर 11 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI सैमसंग फिनांस प्लस की तरफ से ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 4,999 रुपये का वायरलेस चार्जर डुओ एडिशनल गिफ्ट के तौर पर मिलेगा। इस सीरीज की बिक्री 31 जनवरी से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें - Incognito Mode इस्तेमाल करने से पहले पढ़ लें Google की यह वार्निंग, मुकदमे के बाद टेक कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

टेक्नोलॉजी की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement