Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S24+ 256GB के गिर गए दाम, Flipkart में एक झटके में धड़ाम हुई कीमत

Samsung Galaxy S24+ 256GB के गिर गए दाम, Flipkart में एक झटके में धड़ाम हुई कीमत

Samsung Galaxy S24+ के दाम में दिवाली से पहले बड़ी गिरावट आ चुकी है। अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के मौके पर इस स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Oct 25, 2024 9:18 IST, Updated : Oct 28, 2024 16:56 IST
Samsung Galaxy S24+ price cut, Samsung Galaxy S24+ Price drop, Samsung Galaxy S24+ Price down, Disco
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन के दाम में आई बड़ी गिरावट।

Flipkart big Diwali Sale Offer: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल ऑफर में स्मार्टफोन्स पर हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप अपने लिए एक कम प्राइस में एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। फ्लिपकार्ट Big Diwali Sale ऑफर में ग्राहकों को सैमसंग के प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर भारी भरकम छूट दे रहा है। 

Flipkart की Big Diwali Sale में आप सैमसंग का लेटेस्ट Samsung Galaxy S24+ को आप साल के सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सैमसंग ने अपनी Galaxy S24 सीरीज को इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया था। इसमें आपको सेगमेंट का टॉप नॉच कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर मिलता है। 

अगर आप फोटोग्राफी करने का शौक रखते हैं तो आप Samsung Galaxy S24+ को बिना किसी हिचकिचाहट के खरीद सकते हैं। इसमें आपको रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है। आइए आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले दिवाली डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

Samsung Galaxy S24+ के दाम में बड़ी गिरावट

Samsung Galaxy S24+ का 256GB वेरिएंट इस समय फ्लिपकार्ट पर 99,999 रुपये यानी लगभग 1 लाख रुपये पर लिस्टेड हैं। हालांकि इस स्मार्टफोन को सेल ऑफर में आप इससे काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को Samsung Galaxy S24+ के इस वेरिएंट पर 35% का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इस ऑफर के साथ आप इस फोन को सिर्फ 64,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। 

फ्लैट डिस्काउंट के अलावा फ्लिपकार्ट ग्राहकों को अपने रेगुलर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। अगर आप और कम दाम में इसे खरीदना चाहते हैं तो एक्सचेंज ऑफर की तरफ जा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आप 40 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। 

Samsung Galaxy S24+  के फीचर्स

  1. Samsung Galaxy S24+ में आपको मजबूत एल्यूमिनिय फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल मिलता है। 
  2. पानी और डस्ट से सुरक्षित रखने के लिए इसमें IP68 की रेटिंग दी गई है। 
  3. इसमें आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। 
  4. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। 
  5. परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। 
  6. Samsung Galaxy S24+ में आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। 
  7. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50+10+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail