Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S24 सीरीज के हर मॉडल की कीमत आई सामने, खरीदने के लिए जमा कर लें इतनी रकम

Samsung Galaxy S24 सीरीज के हर मॉडल की कीमत आई सामने, खरीदने के लिए जमा कर लें इतनी रकम

अगर आप Samsung Galaxy S24 का इंतजा कर रहे हैं तो आपको बता दें कि जल्द ही यह सीरीज भारत में लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन बाजार में एंट्री करेंगे। लॉन्च से पहले ही सीरीज के सभी स्मार्टफोन की कीमत सामने आ चुकी है। अगर आप भी इसे लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप मोटी रकम तैयार कर लें।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 07, 2024 11:51 IST, Updated : Jan 07, 2024 11:51 IST
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 Plus, galaxy S 24 Ultra,  samsung galaxy s24 ultra, samsung galaxy s2
Image Source : फाइल फोटो Samsung Galaxy S24 सीरीज में फैंस को 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन भी मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 Series Price: स्मार्टफोन लवर्स को सैमसंग की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S24 का बेसब्री से इंतजार है। कंपनी 2024 के पहले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। सैमसंग 17 जनवरी को Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित कर रहा है। इस इवेट को कंपनी ने Gaaxy AI is Coming टाइटल दिया है। इस टाइटल से एक बात साफ है कि सीरीज AI फीचर्स के साथ आने वाली है। 

 Galaxy S24 सीरीज में कंपनी 3 स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में उतारने जा रही है। इसमें  Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra मॉडल होंगे। तीनों ही स्मार्टफोन को लॉन्च को अभी थोड़ा समय है लेकिन इनके बारे में कई सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। अभी तक हमने आपको पहले इस सीरीज में मिलने वाले फीचर्स और स्पेक्स की जानकारी दी लेकिन अब सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोन की प्राइस डिटेल भी लीक हो चुकी है। 

आपको बता दें कि हाल ही में साउथ कोरिया में  Galaxy S24 सीरीज की कीमत लीक हुई थी लेकिन अब इटली में भी इस फ्लैगशिप सीरीज की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। Win Future के रोलैंड क्वांड्स की तरफ से ट्विटर पर Galaxy S24 सीरीज की कीमत की डिटेल शियर की गई है। आइए आपको बता दें कि इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन किस कीमत पर मिलेंगे। 

Samsung Galaxy S24 Series की ये होगी कीमत

  1.  Samsung Galaxy S24 की कीमत- EUR 899 यानी करीब 81,900 रुपये होगी। 
  2. Samsung Galaxy S24 (256GB) की कीमत- EUR 959 यानी करीब 87,400 रुपये होगी। 
  3. Samsung Galaxy S24+ (256GB) वेरिएंट की कीमत-  EUR1,149 यानी करीब 1,04,700 रुपये होगी। 
  4. Samsung Galaxy S24+ (512GB) वेरिएंट की कीमत- EUR 1,269 यानी करीब 1,15,600 रुपये होगी। 
  5. Samsung Galaxy S24 Ultra (256GB) वेरिएंट की कीमत-  EUR 1,449 यानी करीब 1,32,100 रुपये होगी। 
  6. Samsung Galaxy S24 Ultra (512GB) वेरिएंट की कीमत-  EUR 1,569 यानी करीब 1,43,000 रुपये होगी। 
  7. Samsung Galaxy S24 Ultra (1TB) वेरिएंट की कीमत-  EUR 1,809 यानी करीब 1,64,900 रुपये होगी। 

यह भी पढ़ें- iPhone 14 पर आया साल का नया ऑफर, डिस्काउंट देख खरीदारों को हुई बल्ले-बल्ले

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement