Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S24 FE की कीमत में पहली बार हुई कटौती, यहां मिल रहा सबसे सस्ता

Samsung Galaxy S24 FE की कीमत में पहली बार हुई कटौती, यहां मिल रहा सबसे सस्ता

Samsung के हाल में लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 FE की कीमत में पहली बार कटौती की गई है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 19, 2024 20:42 IST, Updated : Dec 19, 2024 20:42 IST
Samsung Galaxy S24 FE, Samsung Galaxy S24 FE price cut
Image Source : SAMSUNG सैमसंग गैलेक्सी एस 24 एफई

Samsung Galaxy S24 FE की कीमत में पहली बार भारी कटौती की गई है। हाल में लॉन्च हुए सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत हजारों रुपये कम हो गई है। सैमसंग का यह फोन 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। फोन का बेस वेरिएंट कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Sold Out हो गया है। वहीं, इसके 256GB वाले वेरिएंट की कीमत कम हो गई है। सैमसंग का यह फोन Galaxy S24 सीरीज के अन्य फोन की तरह ही Galaxy AI फीचस से लैस है।

पहली बार कीमत में कटौती

Samsung Galaxy S24 FE के 256GB वाले वेरिएंट को 60,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Croma पर यह फोन इसी प्राइस में मिल रहा है। हालांकि, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। वहीं, Amazon पर इस फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। यह फोन 54,532 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा आप इस फोन को 2,644 रुपये की EMI में भी घर ला सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 FE के फीचर्स

  • दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह फ्लैगशिप फोन 6.69 इंच के डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120 Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 
  • Galaxy S24 सीरीज के अन्य मॉडल की तरह ही भारत में यह फोन Exynos 2400e प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें डेका-कोर 3.1 GHz की क्लॉक स्पीड मिलेगी। फोन में 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकेंगे।
  • सैमसंग के इस फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिसकी वजह से पानी में डूबने पर भी यह खराब नहीं होगा। 
  • Galaxy S24 FE के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का कैमरा दिया गया है। 
  • यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 पर काम करता है। फोन में Google Gemini, Circle to Search, Live Translate जैसे AI फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें - इन दोनों कंपनियों ने तो गदर ही काट दी! 6000 रुपये से कम में बेच रहे Smart TV

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail