Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S24 5G की कीमत में भारी कटौती, मिल रहा 20 हजार का तगड़ा डिस्काउंट

Samsung Galaxy S24 5G की कीमत में भारी कटौती, मिल रहा 20 हजार का तगड़ा डिस्काउंट

Samsung Galaxy S24 5G की खरीद पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। iPhone 15 को टक्कर देने वाले सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 60,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: March 22, 2024 14:02 IST
Samsung Galaxy S24 5G- India TV Hindi
Image Source : FILE Samsung Galaxy S24 5G Price dropped

Samsung Galaxy S24 5G की खरीद पर तगड़ा ऑफर दिया जा रहा है। साल की शुरुआत में लॉन्च हुए सैमसंग के इस तगड़े स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन Galaxy AI फीचर्स के साथ आता है। इसमें Live Translate, Circle to Search, Transcript Assist जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर दिए गए हैं। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए, जानते हैं सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...

मिलने वाले ऑफर्स

iPhone 15 को टक्कर देने वाला यह स्मार्टफोन  दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 8GB RAM + 512GB में आता है। इस फोन टॉप वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। इसे तीन कलर ऑप्शन- Onyx Black, Cobalt Violet और Amber Yellow में खरीद सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर Cobalt Violet वाले कलर वेरिएंट पर नहीं मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 5G Offers

Image Source : FILE
Samsung Galaxy S24 5G Offers

इस स्मार्टफोन की खरीद पर 5,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इस तरह से सैमसंग का यह स्मार्टफोन 59,999 रुपये में घर ला सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 के फीचर्स

  • इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.2 इंच का 2X Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो LTPO 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • यह स्मार्टफोन सैमसंग के इन-हाउस Exynos 2400 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है, जो AI फीचर्स को सपोर्ट करता है।
  • Samsung Galaxy S24 में 8GB RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिला है।
  • फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन, 10MP का सेकेंडरी और 12MP का तीसरा कैमरा शामिल है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलेगा।
  • इस फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 45W USB Type C वायर्ड और रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।
  • यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 पर काम करता है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement