Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S23 की कीमत में मिलेगा Galaxy S23 Ultra, Amazon पर 'छप्परफाड़' ऑफर

Samsung Galaxy S23 की कीमत में मिलेगा Galaxy S23 Ultra, Amazon पर 'छप्परफाड़' ऑफर

Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत में भारी कटौती की गई है। सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से 80 हजार रुपये सस्ते में मिलेगा। Amazon पर कंपनी फोन की खरीद पर बंपर ऑफर दे रही है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 23, 2024 16:48 IST, Updated : Sep 24, 2024 9:57 IST
Samsung Galaxy S24 Ultra, Samsung
Image Source : FILE Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत में भारी कटौती की गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर यह फोन अपने बेस मॉडल Galaxy S23 की लॉन्च प्राइस में मिलेगा। 26 सितंबर से अमेजन पर शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन सेल में सैमसंग का यह प्रीमियम फोन 80 हजार रुपये सस्ता मिलेगा। कंपनी फोन की खरीद पर छप्परफाड़ ऑफर दे रही है। सैमसंग का यह फोन 200MP कैमरा समेत कई धांसू फीचर के साथ आता है।

Amazon पर छप्पड़फाड़ ऑफर

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G को कंपनी ने 1,49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। यह फोन 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में आता है। 26 सितंबर से प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हो रहे इस सेल में Galaxy S23 Ultra को अब तक के सबसे कम कीमत 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा। हालांकि, फोन की यह कीमत बैंक और कूपन डिस्काउंट के साथ है।

फिलहाल सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 1,19,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। मौजूदा प्राइस के हिसाब से भी 26 सितंबर से शुरू हो रहे सेल में यह फोन 15 हजार रुपये सस्ता मिलेगा।

Samsung Galaxy S23 Ultra

Image Source : FILE
Samsung Galaxy S23 Ultra

Galaxy S23 Ultra 5G के फीचर्स

  1. सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.8 इंच के QHD+ डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है।
  2. फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।
  3. दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है।
  4. फोन में 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
  5. इस फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 200MP का मेन कैमरा मिलता है।
  6. इसके साथ 10MP का सेकेंडरी, 12MP और 12MP के दो और कैमरे दिए गए हैं।
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा।
  8. इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है।
  9. फोन Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
  10. Samsung Galaxy S23 Ultra में S-Pen का सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें - iPhone 17 की डिस्प्ले डिटेल लीक, Apple करने वाला है अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड

Latest Tech News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement