![Samsung Galaxy S23 Ultra, Samsung](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Samsung Galaxy S23 Ultra को Half Price में एक बार फिर से खरीदने का मौका है। हाल में खत्म हुए रिपब्लिक डे सेल में फोन की कीमत कम हुई थी। सेल खत्म होने के बाद भी आप इसे 53% सस्ते में खरीद सकते हैं। सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन 200MP कैमरा, AI प्रोसेसर जैसे कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, फोन IP68 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी और धूल-मिट्टी में यह खराब नहीं होगा।
Amazon पर कीमत हुई कम
सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 1,49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन को 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। Galaxy S23 Ultra के 12GB रैम और 256GB वाले वेरिएंट को 71,900 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा इस फोन की खरीद पर 2,157 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इस तरह से आप सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन को 67,743 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। यह फोन लॉन्च प्राइस से 53% सस्ते में मिलेगा।
Samsung Galaxy S23 Ultra के फीचर्स
सैमसंग का यह फोन 6.81 इंच के 2X डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले का रेजलूशन 3088 x 1440 पिक्सल है। इसके अलावा फोन LTPO यानी 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। यह फ्लैगशिप फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज तक का सपोर्ट मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में S-Pen का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है।
Galaxy S23 Ultra के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 10MP, 12MP और 10MP के तीन और कैमरे दिए गए हैं। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें - लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही सस्ता हुआ Realme का 512GB वाला धांसू फोन, हजारों रुपये घटी कीमत