Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB की कीमत धड़ाम, 80000 रुपये सस्ता हुआ 200MP कैमरे वाला फोन

Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB की कीमत धड़ाम, 80000 रुपये सस्ता हुआ 200MP कैमरे वाला फोन

Samsung Galaxy S23 Ultra के 256GB वाले वेरिएंट की कीमत में एक बार फिर से भारी गिरावट की गई है। सैमसंग का यह फोन लॉन्च प्राइस से 80,000 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 13, 2025 22:05 IST, Updated : Feb 13, 2025 22:05 IST
Samsung Galaxy S23 Ultra
Image Source : FILE सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा

Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत एक बार फिर से कम हो गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर यह फोन लॉन्च प्राइस से 80,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। कुछ समय पहले आयोजित हुए Republic Day Sale में सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 53% सस्ते में मिल रहा था। अब यह फोन और भी सस्ता हो गया है। सैमसंग का यह प्रीमियम फोन 200MP कैमरा, AI फीचर और वायरलेस चार्जिंग से लैस है। साथ ही, इसमें IP68 रेटिंग मिलता है, जिसकी वजह से यह फोन पानी में गीला हो जाने या फिर धूल-मिट्टी की वजह से खराब नहीं होता है।

कीमत हुई धड़ाम

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन की MRP 1,49,999 रुपये है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 256GB, 512GB और 1TB में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy S23 Ultra के 12GB रैम और 256GB वाले वेरिएंट को 71,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। डिस्काउंट ऑफर के साथ सैमसंग का यह फोन अब 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S23 Ultra के फीचर्स

  • इस फ्लैगशिप फोन में 6.81 इंच का 2X डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले के दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले का रेजलूशन 3088 x 1440 पिक्सल है।
  • इसके अलावा फोन LTPO यानी 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
  • यह फ्लैगशिप फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज तक का सपोर्ट मिलेगा।
  • इसके अलावा सैमसंग इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा।
  • यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में S-Pen  का सपोर्ट दिया गया है।
  • Galaxy S23 Ultra के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 200MP का मेन कैमरा मिलेगा।
  • इसके साथ 10MP, 12MP और 10MP के तीन और कैमरे दिए गए हैं।
  • फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करेगा।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें - Airtel का 365 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, Unlimited Calling के साथ मिलेगा भरपूर डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement