Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S23 FE के दाम में दूसरी बार कटौती, फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है तगड़ा बैंक ऑफर

Samsung Galaxy S23 FE के दाम में दूसरी बार कटौती, फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है तगड़ा बैंक ऑफर

अगर आप सैमसंग का एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 FE 5G के दाम में दूसरी बार भारी कटौती की है। आप अभी इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर 10 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 26, 2024 7:43 IST, Updated : Apr 26, 2024 7:43 IST
Samsung Galaxy 23, Samsung Galaxy S23 FE 5G, Samsung Galaxy S23 FE 5G Offer
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग के प्रीमियम फोन को सस्ते दाम में खरीदने का शानदार मौका।

अगर आप सैमसंग के दीवाने हैं और एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पिछले कुछ दिनों में सैमसंग के कई सारे स्मार्टफोन्स के दाम में भारी गिरावट आई है। दाम में कमी होने के बाद आप सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को भी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इस समय सैमसंग के पॉपुलर स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 FE 5G के दाम पहले से काफी कम हो चुके हैं ऐसे में आप इसे अब तक के सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। 

आपको बता दें कि यह दूसरा मौका है जब सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में डिस्काउंट ऑफर आया है। इससे पहले कंपनी ने इसे फरवरी के महीन में डिस्काउंट के साथ उपबल्ध कराया था। अगर आप फरवरी में ऑफर लेने से चूक गए थे तो अब आपके पास एक बार फिर से मौका है। अगर आप Samsung Galaxy S23 FE 5G को अभी खरीदते हैं तो करीब करीब 10 हजार रुपये की बचत कर पाएंगे। 

Samsung Galaxy S23 FE 5G के दाम में कटौती

आपको बता दें कि Samsung Galaxy S23 FE 5G को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB 128GB और  8GB+256GB मॉडल के साथ पेश किया था। 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी और 256GB  की कीमत 69,999 रुपये थी। कंपनी ने जब पहली बार दाम में कटौती की तो 128GB वाला वेरिएंट 5000 रुये कम में 54,999 में और 256GB वाला वेरिएंट 64,999 रुपये में मिल रहा था। 

अब सैमसंग ने Samsung Galaxy S23 FE 5G के दाम में दूसरी बार कटौती की है। इस बार भी कंपनी ने इसके दाम 5 हजार रुपये कम कर दिए हैं। यानी अब यह फ्लैगशिप  स्मार्टफोन 49,999 रुपये पर उपलब्ध है। अगर आप 256GB वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको अब सिर्फ 54,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

बैंक डिस्काउंट में बचेंगे एक्स्ट्रा पैसे

आपको बता दें कि फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ आप बैंक ऑफर में भी एक्स्ट्रा पैसे बचा सकते हैं। अगर आप अगर आप इस दमदार फोन को HDFC Bank Card से खरीदते हैं तो आपको 10 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह आप इस फ्लैगशिप फोन में अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं। अगर आप इस फोन को लेते हैं तो आपको इसमें Mint, Graphite, Purple, Indigo और Tangerine कलर वेरिएंट मिलने वाले हैं। 

Samsung Galaxy S23 FE के फीचर्स

  1. सैमसंग ने Samsung Galaxy S23 FE को पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स को 6.4 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। 
  2. इसमें एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है जिसमें 120Hz, HDR10+ और 1450 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। 
  3. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है लेकिन इसे आप एंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड कर सकते हैं। 
  4. परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। 
  5. अगर रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। 
  6. Samsung Galaxy S23 FE  के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+8+12 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। 
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
  8. सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बड़ी बैटरी दी है जिसमें 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Airtel के 2 सबसे सस्ते डेटा प्लान, अनलिमिटेड इंटरनेट चाहिए तो इन्हें मिस न करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement