Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S23 256GB पर तगड़ा ऑफर, Flipkart पर फिर से धड़ाम हुई कीमत

Samsung Galaxy S23 256GB पर तगड़ा ऑफर, Flipkart पर फिर से धड़ाम हुई कीमत

Samsung Galaxy S23 5G 256GB वेरिएंट की कीमत में एक बार फिर से बड़ी कटौती हुई है। इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट से आप इस प्रीमियम स्मार्टफोन को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस फोन पर फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 19, 2024 13:31 IST, Updated : Dec 19, 2024 13:31 IST
Samsung Galaxy S23 5G 256GB, Samsung Galaxy S23 5G 256GB Price, Galaxy S23 5G 256GB Price cut, Offer
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी गिरावट।

Samsung Galaxy S24 5G सीरीज को कंपनी ने 2024 साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। सैमसंग की इस सीरीज को लॉन्च हुए एक साल से होने जा रहा है लेकिन आज भी Galaxy S23 5G की डिमांड जमकर है। सीरीज का बेस वेरिएंट Samsung Galaxy S23 5G अगर आप लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कि अब इसके दाम में बड़ी कटौती हुई है। अभी आप इस स्मार्टफोन को हजारों रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 

आपको बता दें कि Samsung Galaxy S23 5G में प्रीमियम फीचर्स की भरमार है। यही कारण है कि अब प्राइस ड्रॉप होने के बाद इसकी डिमांड काफी बढ़ चुकी है। इसके साथ ही कॉम्पैक्ट डिजाइन भी इसे लोगों का फेवरेट बनाता है। ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही जगहों पर इस स्मार्टफोन पर साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

Samsung Galaxy S23 5G की कीमत में बड़ी गिरावट

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो कई सालों तक आपको हाई स्पीड परफॉर्मेंस देता रहे तो Galaxy S23 5G एक बेस्ट ऑप्शन है। आप इस फोन को आराम से 5-6 साल तक इस्तेमाल कर सकते  हैं। फ्लिपकार्ट ने इसके दाम में सबसे बड़ी कटौती कर दी है। फ्लिपकार्ट में Samsung Galaxy S23 5G इस समय 95,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। 2024 खत्म होने से पहले कंपनी ने इसकी कीमत में 54% की कटौती कर दी है। 

डिस्काउंट के साथ आप इस 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को सिर्फ 43,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। मतलब आप सीधे सीधे 42000 रुपये की बचत कर पाएंगे। इसके अलावा अगर आपका बजट कम है तो आप इसे सिर्फ 4,889 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। Flipkart Axis Bank Credit Card से शॉपिंग पर आपको 5% का इंस्टेंट कैशबैक भी मिल जाएगा। 

कंपनी ने दिया तगड़ा एक्सचेंज ऑफर

अगर आप और सस्ते दाम में Samsung Galaxy S23 5G को खरीदना चाहते हैं तो एक्सचेंज ऑफर का फायदा ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस फोन पर 27 हजार रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आप सभी ऑफर्स की पूरी वैल्यू हासिल कर लेते हैं तो आपको यह स्मार्टफोन सबसे कम कीमत पर मिल सकता है। 

Samsung Galaxy S23 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Samsung Galaxy S23 5G को सैमसंग ने साल 2023 में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में एल्यूमिनियम फ्रेम और ग्लास बैक पैनल वाला डिजाइन दिया गया है। 
  2. Samsung Galaxy S23 5G IP68 रेटिंग के साथ आता है इसलिए पानी में इस्तेमाल करने पर भी खराब नहीं होगा।  
  3. इस प्रीमियम फोन में आपको 6.1 इंच का  डिस्प्ले मिलता है जो कि Dynamic AMOLED 2X पैनल से लैस है। 
  4. डिस्प्ले में आपको 120Hz, HDR10+ और 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें  Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है। 
  5. आउट ऑफ द बॉक्स यह फोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है लेकिन आप इसे फ्यूचर में अपग्रेड कर सकते हैं। 
  6. परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस फोन पर आपको Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में आपको 512GB तक की रैम और 8GB तक की स्टोरेज दी गई है। 
  7. अगर आप फोटोग्राफी करते हैं तो आपको यह फोन काफी पसंद आने वाला है। इसमें 50+10+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- BSNL का मास्टर स्ट्रोक, 3600GB डेटा वाले प्लान ने Jio-Airtel की फिर बढ़ाई टेंशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement