Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S23 256GB की औंधे मुंह गिरी कीमत, नए साल पर Flipkart में 50% हुआ प्राइस कट

Samsung Galaxy S23 256GB की औंधे मुंह गिरी कीमत, नए साल पर Flipkart में 50% हुआ प्राइस कट

2025 आते ही Samsung Galaxy S23 5G की कीमत में एक बार फिर से बड़ी कटौती हुई है। फ्लिपकार्ट ने इसके 256GB वाले वेरिएंट के दाम आधे कर दिए हैं। अब आप इस प्रीमियम स्मार्टफोन को 50% डिस्काउंट ऑफर और दूसरे बैंक ऑफर मिलाकर बेहद अफोर्डेबल प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 01, 2025 17:43 IST, Updated : Jan 01, 2025 17:43 IST
Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23 5G, Samsung Galaxy S23 5G Discount Offer
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में आई गिरावट।

नए साल के मौके पर अपना पुराना स्मार्टफोन अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। इस समय आप सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 5G को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। न्यू ईयर आते ही एक बार फिर से इस स्मार्टफोन पर बड़ा प्राइस ड्रॉप हुआ है। अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो इस स्मार्टफोन की तरफ जा सकते है। 

आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ग्राहकों Samsung Galaxy S23 5G को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रहा है। Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की 2025 की कीमत सुनकर आप खुशी से उछल सकते हैं। फ्लिपकार्ट ने इसकी कीमत में 50% की कटौती की है। आइए आपको बताते हैं कि 2025 में आप Samsung Galaxy S23 5G को किस कीमत पर खरीद सकते हैं। 

2025 में फिर घटे Samsung Galaxy S23 5G  के दाम

फ्लिपकार्ट इस समय Samsung Galaxy S23 5G को उसकी कीमत से आधे दाम में सेल कर रहा है। फ्लिपकार्ट में Samsung Galaxy S23 5G का 256GB वेरिएंट इस समय 95,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। नए साल आते ही कंपनी ने इसकी कीमत में 50 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। इस हैवी डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 47,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। 

इस ऑफर के साथ साथ आप इस फोन पर एक्स्ट्रा बचत भी कर सकते हैं। आपको इसमें 5% का कैशबैक का फायदा मिलेगा अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी करते हैं। इसके अलावा आपको इसे सस्ती ईएमआई पर भी खरीदने का मौका है। फ्लिपकार्ट अपने करोड़ों ग्राहकों को इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। आप पुराने फोन को 29000 रुपये से ज्यादा में एक्सचेंज कर सकते हैं। अगर आप सभी ऑफर्स का पूरा फायदा ले पाते हैं तो आपको बेहद अफोर्डेबल प्राइस रेंज में इस प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। 

Samsung Galaxy S23 5G के फीचर्स

Samsung Galaxy S23 5G को सैमसंग ने 2023 में लॉन्च किया था। इसमें आपको ग्लास बैक पैनल के साथ एल्यूमिनियम फ्रेम दिया गया है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने इसमें IP68 रेटिंग दी है। जिससे आप इसे पानी में भी इस्तेमाल कर सकते है। इसमें 6.1 इका डायनेमिक एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको Phantom Black, Cream, Green, Lavender, Graphite और Lime कलर ऑप्शन मिलते हैं। 

सैमसंग का यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 के साथ आता है जिसे आप अपकमिंग अपडेट्स के साथ अपग्रेड भी कर सकते हैं। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसेर दिया गया है जो कि 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। रैम और मेमोरी की बात करें तो इसमें आपको 8GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिल जाती है। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50+10+12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 3900mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp में सभी यूजर्स के लिए हटा दी गई ये लिमिट, 2025 आते ही हुआ सबसे बड़ा बदलाव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement