Samsung Galaxy Ring को 10 जुलाई को आयोजित होने वाले सैमसंग के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपनी इस स्मार्ट रिंग को साल की शुरुआत में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में शोकेस किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्ट रिंग में कई हेल्थ फीचर्स मिलेंगे, जो कई क्रिटिकल हेल्थ मैट्रिक को ट्रैक कर सकते हैं। सैमसंग से पहले कई और ब्रांड अपने स्मार्ट रिंग लॉन्च कर चुके हैं।
मिलेंगे कई हेल्थ फीचर्स
Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी रिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले हेल्थ ऐप की स्क्रीनशॉट शेयर की गई है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यह स्मार्ट रिंग सोते समय लोगों की खर्राटे को भी ट्रैक कर सकती है। यही नहीं, इस स्मार्ट रिंग से हार्ट की समस्या आदि को भी ट्रैक किया जा सकता है। साइंटिफिक रिसर्च की मानें तो नींद में तेजी से खर्राटे लेना हार्ट की बीमारी का कारण बन सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी रिंग पहने वाले यूजर्स अपने फोन के हेल्थ ऐप में हार्ट रेट, खर्राटे लेने और तेजी से सांस लेने के डेटा को देख सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy Ring में कई तरह के सेंसर दिए जाएंगे, जो उंगलियों के संपर्क पर आने के बाद हेल्थ को ट्रैक करता है।
फीचर्स नहीं हुए रिवील
सैमसंग ने अपने अपकमिंग स्मार्ट रिंग के किसी भी फीचर को रिवील नहीं किया है। इसमें Boat Luna Ring की तरह ही फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी का स्मार्ट रिंग एक फिटनेस डिवाइस होगा, जिसमें कई सेंसर लगे होंगे। ये सेंसर्स यूजर्स के कई हेल्थ वाइटल्स को ट्रैक करेंगे। इस स्मार्ट रिंग को फ्री साइज में पेश किया जा सकता है, ताकि यूजर्स इसे अपनी उंगलियों में आसानी से पहन सके। Samsung के Galaxy Watch में भी माइक्रोफोन समेत कई हेल्थ सेंसर भी दिए गए हैं। सैमसंग का यह स्मार्ट रिंग 300 डॉलर से लेकर 350 डॉलर यानी लगभग 24,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।