Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 23 सितंबर को Samsung करने वाला है धमाका, ला रहा तगड़े फीचर वाला सस्ता फोन

23 सितंबर को Samsung करने वाला है धमाका, ला रहा तगड़े फीचर वाला सस्ता फोन

Samsung Galaxy M55s भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। सैमसंग के इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 19, 2024 6:58 IST, Updated : Sep 19, 2024 6:59 IST
Samsung Galaxy M55s
Image Source : FILE Samsung Galaxy M55s

Samsung Galaxy M55s भारत में 23 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। सैमसंग ने अपने इस तगड़े फीचर वाले फोन को अपने ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट दोनों पर लिस्ट किया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स कंफर्म कर दिए हैं। इस फोन का सपोर्ट पेज भी लाइव हो गया है, जहां फोन के फीचर्स का पता लगा है।

Amazon लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग के इस फोन को 23 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कुछ दिन पहले ही इस फोन को सैंमसंग इंडिया के सपोर्ट पेज पर देखा गया है। जैसा कि नाम से साफ है दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह फोन Galaxy M55 का टोन्ड डाउन वर्जन होगा। इसके कई फीचर्स Galaxy M55 की तरह ही हो सकते हैं।

Samsung Galaxy M55s के फीचर्स (संभावित)

  1. सैमसंग का यह फोन 6.7 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा।
  2. फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
  3. Galaxy M55s के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का OIS फीचर वाला कैमरा मिलेगा।
  4. इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा।
  5. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।
  6. सैमसंग के इस फोन में डुअल रिकॉर्डिंग फीचर मिल सकता है, जिसमें एक साथ फ्रंट और बैक कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  7. Galaxy M55s में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
  8. फोन में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
  9. Samsung के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W चार्जिंग फीचर मिल सकता है।

कितनी होगी कीमत?

Samsung Galaxy M55s की कीमत 20 से 25 हजार रुपये के बीच हो सकती है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 27 सितंबर से शुरू होने वाली फेस्टिव सीजन सेल में उपलब्ध कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Airtel ने DTH यूजर्स का मजा किया डबल, इन दो पैक के साथ फ्री मिलेगा Amazon Prime

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement