Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung ने चीनी कंपनियों की कर दी छुट्टी? सस्ते में लॉन्च किया 50MP सेल्फी कैमरे वाला धांसू फोन

Samsung ने चीनी कंपनियों की कर दी छुट्टी? सस्ते में लॉन्च किया 50MP सेल्फी कैमरे वाला धांसू फोन

Samsung Galaxy M55s 5G भारत में लॉन्च हो गया है। सैमसंग का यह फोन 50MP सेल्फी कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। यह फोन चीनी ब्रांड के कई फोन को कड़ी टक्कर देने वाला है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: September 24, 2024 9:56 IST
Samsung Galaxy M55s 5G- India TV Hindi
Image Source : FILE Samsung Galaxy M55s 5G

Samsung ने चीनी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। कंपनी ने भारत में अपना सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो 50MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स के साथ आता है। सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को Galaxy M55s 5G के नाम से पेश किया है। इससे पहले सैमसंग इस सीरीज में Galaxy M55 5G को लॉन्च कर चुका है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 26 सितंबर से शुरू होने वाले सेल में उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Galaxy M55s 5G

Image Source : FILE
Samsung Galaxy M55s 5G

Samsung Galaxy M55s की कीमत

सैमसंग ने इस फोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में उतारा है। फोन की कीमत 19,999 रुपये है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन Thunder Black और Coral Green में खरीद सकते हैं। कंपनी अपने इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। 26 सितंबर को इस फोन को 17,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M55s 5G के फीचर्स

  1. सैमसंग का यह फोन 6.67 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।
  2. फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है।
  3. Galaxy M55s के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का OIS फीचर वाला कैमरा मिलेगा।
  4. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा।
  5. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का कैमरा मिलता है।
  6. सैमसंग के इस फोन में डुअल रिकॉर्डिंग फीचर मिल सकता है, जिसमें एक साथ फ्रंट और बैक कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  7. Galaxy M55s में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है।
  8. फोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की रैम को 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
  9. Samsung के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 45W चार्जिंग फीचर मिलता है।
  10. सैमसंग का यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 पर काम करता है।
  11. इसके अलावा फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S23 की कीमत में मिलेगा Galaxy S23 Ultra, Amazon पर 'छप्परफाड़' ऑफर

Latest Tech News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement