Samsung Galaxy M सीरीज के दो तगड़े 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। सैमसंग ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन Galaxy M15 5G और Galaxy M55 5G के जरिए चीनी ब्रांड्स को कड़ी चुनौती दी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपनी 'Monster' सीरीज के इन स्मार्टफोन को 13,299 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। फोन का लुक और डिजाइन Samsung Galaxy S सीरीज के इस साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह है।
Samsung Galaxy M55 5G के फीचर्स
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। सैमसंग का यह पहला स्मार्टफोन है, जो Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Galaxy M55 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। सैमसंग के इस लेटेस्ट Galaxy M सीरीज के फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।
Samsung Galaxy M15 5G के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका डिस्प्ले 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें वाटरड्रॉप नॉड डिजाइन मिलेगा। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 के साथ आता है।
इस फोन के बैक में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन, 5MP का वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन 6000mAh की दमदार बैटरी और 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M55, Galaxy M15 5G की कीमत
Galaxy M55 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स- क्रमश: 29,999 रुपये और 32,999 रुपये में आते हैं। कंपनी इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का फ्लैट इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Galaxy M15 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 13,299 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 14,799 रुपये में आता है। सैमसंग के इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन को Amazon के साथ-साथ सैमसंग के आधिकारिक स्टोर से खरीदा जा सकेगा।