Friday, July 05, 2024
Advertisement

6000mAh बैटरी के साथ 17 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा सैमसंग का धांसू स्मार्टफोन

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग जल्द ही भारतीय बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। सैमसंग का अपकमिंग फोन Samsung Galaxy M35 5G होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में पेश कर सकती है। अगर आप एक सस्ता और दमदार फोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: July 04, 2024 20:12 IST
samsung galaxy m35 5g, samsung galaxy m35 5g launch date in india, samsung galaxy m35 5g amzon day- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग का दमदार स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की बड़ी हिस्सेदारी है। बजट से लेकर मिड रेंज फ्लैगशिप और प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग ने ग्राहकों के लिए ढेर सारे ऑप्शन उपलब्ध कराए हैं। अगर आप सैमसंग के फैंस है और एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। 

आपको बता दें कि सैमसंग भारत में Samsung Galaxy M35 5G को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस स्मार्टफोन को बाजार में 17 जुलाई को पेश करेगी। सैमसंग ने इसे लॉन्च करने से पहले ही इसके फीचर्स का खुलासा कर दिया है। सैमसंग इस स्मार्टफोन को 4 साल के OS अपग्रेड के साथ मार्केट में पेश करेगी। 

मिड रेंज सेगमेंट में हो सकता है लॉन्च

सैमसंग का Samsung Galaxy M35 5G को मिड रेंज सेगमेंट में पेश कर सकती है। इसलिए यह स्मार्टफोन 20 हजार रुपये तक के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले मई के महीने में पेश किया गया था। 

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इसका टीजर रिलीज किया गया है। इससे यह कहा जा सकता है कि Samsung Galaxy M35 5G प्राइम डे एक्सक्लूसिव के तौर पर लॉन्च होगा। कंपनी इसे डॉर्क ब्लू, लाइट ब्लू और ग्रे कलर्स ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है। अगर आप सैमसंग का एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको बस कुछ दिनों का और इंतजार कर लें। 

Samsung Galaxy M35 5G के फीचर्स

  1. Samsung Galaxy M35 5G में ग्राहकों को 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। 
  2. Samsung Galaxy M35 5G के डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी। 
  3. परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में एक्सिनॉस 1380 प्रोसेसर मिल सकता है। 
  4. इसमें आपको 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। 
  5. इसमें आपको माइक्रोएसडी कार्ड का भी ऑप्शन मिलेगा जिससे आप इसकी स्टोरेज 1TB तक बढ़ा सकते हैं। 
  6. इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें आपको 50+8+2 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। 
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। 
  8. स्मार्टफोन 6000mAh की बड़ी बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।

यह भी पढ़ें- BSNL के 200 रुपये से कम के ये 4 प्लान्स मचा रहे धमाल, Jio-Airtel और Vi की बढ़ी टेंशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement