Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy M34 5G की कीमत में भारी कटौती, 630 रुपये EMI पर घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन

Samsung Galaxy M34 5G की कीमत में भारी कटौती, 630 रुपये EMI पर घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन

Samsung Galaxy M34 5G Price cut in India: सैमसंग के बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M34 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन में 6000mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 23, 2024 12:36 IST, Updated : May 23, 2024 12:36 IST
Samsung Galaxy M34 5G Price cut in India
Image Source : SAMSUNG Samsung Galaxy M34 5G Price cut in India

Samsung Galaxy M34 5G Price cut in India: सैमसंग के 6000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को अब तक के सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था। फोन में 12GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M34 5G की कीमत

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन 12,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इस फोन में 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन की खरीद पर 1,299 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। Galaxy M34 5G को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। लॉन्च प्राइस से 4,000 रुपये की कटौती इस फोन में की जा चुकी है। बैंक डिस्काउंट के बाद सैमसंग के इस बजट फोन 11,700 रुपये की कीमत में खरीद सकेंगे। इसके अलावा यह फोन 630 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।

Samsung Galaxy M34 5G Price cut in India

Image Source : AMAZON
Samsung Galaxy M34 5G Price cut in India

Samsung Galaxy M34 5G के फीचर्स

सैमसंग का यह मिड बजट फोन 6.6 इंच के Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक की है। इस फोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है।

Samsung Gaalxy M34 5G में इन हाउस Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB तक RAM और  128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की रैम को वर्चुअली 12GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इसके अलावा फोन की इंटरनल स्टोरेज को भी 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन 6,000mAh की बैटरी और 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में Dolby Atmos, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement