Sunday, April 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung ने भारतीय बाजार में उतारे दो सस्ते स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

Samsung ने भारतीय बाजार में उतारे दो सस्ते स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

Samsung ने भारतीय बाजार में दो धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अगर आप बजट सेगमेंट में कोई दमदार स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो अब आपके पास कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। अब आपको लो प्राइस में 5G स्मार्टफोन सर्च करने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 28, 2025 14:03 IST, Updated : Feb 28, 2025 14:03 IST
Samsung Galaxy M16, Samsung Galaxy M06
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग ने भारतीय बाजार में पेश किए दो सस्ते स्मार्टफोन्स।

नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy M16 और Samsung Galaxy M06 हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स को कंपनी ने लो बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है।

अगर आप 10 हजार के आस पास की रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह फोन्स आपको काफी पसंद आने वाले हैं। सैमसंग के दोनों ही फोन्स की सीधी टक्कर मार्केट में मोटोरोला, वीवो, ओप्पो के बजट सेगमेंट से होने वाली है। आइए आपको दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

Samsung Galaxy M16 और Galaxy M06 की कीमत

कंपनी ने Samsung Galaxy M16 को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें आपको 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। 4GB वाले वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये, 6GB वाले वेरिएंट की कीकमत 12,999 रुपये और 8GB वाले वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रुपये है। 

Samsung Galaxy M06 की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 128B स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। इसके लिए 4GB रैम के लिए आपको 9,499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं 6GB+128GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

सैमसंग का धमाकेदार लॉन्च ऑफर

दोनों ही स्मार्टफोन में कंपनी ग्राहकों को लॉन्च ऑफर भी दे रही है।  Samsung Galaxy M16 के खरीदारों को लॉन्च ऑफर में 1000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और Samsung Galaxy M06 की खरीदारी पर 500 रुपये का कैशबैक ऑफर मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन्स को ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और साथ ही ऑथराइज्ड रिटेलर्स से खरीद सकेंगे। 

अगर आप इन स्मार्टफोन्स को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें Samsung Galaxy M16  5G की सेल 5 मार्च से शुरू होगी, जबकि वहीं Samsung Galaxy M06 की सेल 7 मार्च से शुरू होगी।

Samsung Galaxy M16 5G फीचर्स 

  1. Samsung Galaxy M16 5G में कंपनी ने 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी है। 
  2. डिस्प्ले में एमोलेड पैनल दिया गया है जो कि 90hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
  3. आउट ऑफ द बॉक्स इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है।
  4. सैमसंग ने परफॉर्मेंस क लिए इसमें Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट दिया है।
  5. इस स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी है।
  6. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+5+2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।

Samsung Galaxy M06 के फीचर्स

  1. Samsung Galaxy M06 प्लास्टिक फ्रेम के साथ प्लास्टिक बैक पैनल मिलता है। 
  2. इसमें 6.74 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। इसमें 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  3. यह स्मार्टफोन भी लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 15 के साथ आता है। इस में 4 मेजर अपडेट्स मिलने वाले हैं।
  4. इस स्मार्टफोन में 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है।
  5. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50+2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  7. परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Mediatek Dimensity 6300  चिपसेट दिया है।
  8. इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- iPhone 16e की सेल शुरू, Apple के सस्ते आईफोन पर मिल रहा है इतने हजार का डिस्काउंट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement