Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung ने भारत में चुपके से लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, मिलते हैं धांसू फीचर्स

Samsung ने भारत में चुपके से लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, मिलते हैं धांसू फीचर्स

Samsung Galaxy M15 Prime Edition Launched in India: सैमसंग ने भारत में चुपके से अपना एक और सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह फोन 6000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: September 27, 2024 12:34 IST
Samsung Galaxy M15 Prime Edition- India TV Hindi
Image Source : FILE Samsung Galaxy M15 Prime Edition

Samsung ने चुपके से एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह 5G स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने कुछ महीने पहलेGalaxy M15 5G को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन का Prime Edition लॉन्च किया है, जो स्टाइलिश बैक पैनल के साथ आता है। कंपनी अपने इस सस्ते फोन के साथ 4 साल तक मेजर OS अपग्रेड ऑफर कर रही है।

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition की कीमत

सैमसंग का यह फोन भारत में 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया है। फोन 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन के अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 11,999 रुपये और 13,499 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को अपनी आधिकारिक साइट के साथ-साथ Amazon पर भी लिस्ट किया गया है। इसे तीन कलर वेरिएंट्स- ब्लू टोपाज, सेलेस्टियल ब्लू और स्टोन ग्रे में खरीदा जा सकता है। इस फोन की खरीद पर 250 रुपये का कूपन और 750 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से यह फोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है।

Samsung Galaxy M15 5G Prime के फीचर्स

सैमसंग का यह बजट 5G स्मार्टफोन 6.5 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। फोन में कंपनी ने Super AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

यह बजट फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। फोन में कंपनी चार साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट ऑफर कर रही है। Galaxy M15 5G Prime Edition के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। 5MP का सेकेंडरी और 2MP का तीसरा कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलता है। सैमसंग के इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें - Flipkart Sale: iPhone 15 की कीमत हुई धड़ाम, अब तक के सबसे कम Price में मिल रहा आईफोन

Latest Tech News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement