Samsung Galaxy F15 5G India Launch: सैमसंग जल्द भारत में एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को कंपनी के आधिकारिक सपोर्ट पेज पर देखा गया है। हालांकि, कंपनी के सपोर्ट पेज पर फोन का कमर्शियल नाम अभी रिवील नहीं किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ह फोन मॉडल नंबर SM-E156B/DS के साथ लिस्ट हुआ है। इससे पहले सैमसंग के इस स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy F14 5G का अपग्रेडेड मॉडल होगा।
सपोर्ट पेज हुआ लाइव
Samsung के सपोर्ट पेज के मुताबिक, इस फोन में 5G नेटवर्क और डुअल SIM कार्ड का सपोर्ट मिलेगा। पिछले दिनों BIS यानी भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुए इस फोन को मॉडल नंबर SM-E156B के साथ लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन दिसंबर 2023 में लॉन्च हुए Galaxy A15 5G का टीयर डाउन वेरिएंट होगा। इस फोन में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 19,499 रुपये से शुरू होती है।
मिलेंगे ये फीचर्स
Galaxy F15 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें भी Galaxy A15 5G की तरह 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही, इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन, 5MP का सेकेंडरी और 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। इसमें USB Type C चार्जिंग कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - लॉन्च से पहले पता चल गई Vivo Y200e की कीमत, जल्द भारत में देगा दस्तक