Samsung Galaxy Unpacked Event 2024 में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने AI फीचर वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने कई वियरेबल डिवाइसेज भी पेश किए हैं, जिनमें Galaxy Ring, Galaxy Watch 7, Galaxy Watch Ultra और Galaxy Buds 3 Series शामिल हैं। सैमसंग के ईयरबड्स की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक का चलेगी। इसके अलावा इसमें कई तकनीकी फीचर्स जैसे कि ANC (एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन) और IP57 रेटिंग दिए गए हैं।
Samsung Galaxy Buds 3 की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसके प्रो मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। ये ईयरबड्स सिल्वर और व्हाइट कलर ऑप्शन में आते हैं। इस ईयरबड्स सीरीज का प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है। इसे 24 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Galaxy Buds 3, Buds 3 Pro के फीचर्स
सैमसंग ने पहली बार अपनी ईयरबड्स सीरीज के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है। स्टैंडर्ड Galaxy Buds में ओपन टाइप डिजाइन दिया गया है। वहीं, Galaxy Buds Pro में इन-ईयर डिजाइन मिलेगा। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 11mm का डायनैमिक ड्राइवर दिया गया है, जबकि प्रो मॉडल में 10.5mm का डायनैमिक ड्राइवर दिया गया है। इन दोनों ईयरबड्स में तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं। साथ ही, इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर भी मिलेगा। इसके अलावा नॉइज और साउंड को ऑटोमैटिकली एडजस्ट किया जा सकता है।
Buds 3 Pro में आपको डेडिकेटेड एम्बिएंट सराउंड साउंड मोड और वॉइस डिटेक्ट फीचर मिलेंगे। ये शोर और इंसान के आवाज की पहचान कर सकते हैं। इस ईयरबड्स सीरीज के तकनीकी फीचर्स की बात करें तो इनमें ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। यह Android 10 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा ये ईयरबड्स IP55 रेटेड है और वॉइस कमांड के जरिए कंट्रोल हो सकते हैं।
Buds 3 में 48mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, Galaxy Buds 3 Pro में 53mAh की बैटरी दी गई है। इन दोनों बड्स के साथ 515mAh बैटरी वाला चार्जिंग केस मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस ईयरबड्स सीरीज में 30 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Apple के बाद Samsung ने भी लॉन्च किया Watch Ultra, मिलते हैं ये धांसू फीचर्स