Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy AI में जुड़े एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स, Circle to Search हुआ ज्याद एडवांस

Samsung Galaxy AI में जुड़े एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स, Circle to Search हुआ ज्याद एडवांस

सैमसंग ने अपने Galaxy Unpacked Event के दौरान Galaxy AI को लेकर कई सारी बड़ी बाते कहीं। कंपनी ने इसे पूरी तरह से अपग्रेड कर दिया है। अब Galaxy AI नए फीचर्स के साथ ग्राहकों को एक नया एक्सपीरियंस देने वाला है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 23, 2025 3:12 IST, Updated : Jan 23, 2025 3:12 IST
Samsung Galaxy AI, Samsung Galaxy AI Features, Samsung Galaxy AI Top Specs
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग ने भारत में लॉन्च की नई स्मार्टफोन सीरीज।

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event 2025) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कई बड़ी बातें कहीं। कंपनी ने अपने Galaxy AI को बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया। अब Galaxy AI पहले से कहीं ज्यादा पॉवरफुल बन चुका है जो कि यूजर्स को आर्टफिशियल इंटेलिजेंस का एक नया एक्सपीरियंस देने वाला है। सैमसंग ने Galaxy एआई को अपडेट करने के साथ ही इसमें कई सारे एडवांस फीचर्स भी जोड़ दिए हैं। 

Samsung Galaxy AI में अब कंपनी ने Now Brief, find Photo और स्मार्ट थिंग जैसे कई सारे बेहतरी फीचर्स को जोड़ा है। ये सभी एआई फीचर्स नई Samsung Galaxy S25 5G सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोन्स में मिलने वाले हैं। ये फीचर्स नया अनुभव तो देंगे ही साथ में ग्राहकों के डेली रूटीन से लेकर कई सारे प्रोफेशनल वर्क को भी आसान बनाएंगे। आइए आपको कुछ फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

Galaxy AI का Now Brief फीचर

Samsung ने अब अपने गैलेक्सी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में Now Brief विजेट को जोड़ दिया है। इस विजेट की सबसे खास बात यह है कि यह लॉक स्क्रीन पर भी जरूरी जानकारी  को दिखाता रहता है। इस फीचर में यूजर्स को लाइव स्कोर और वेदर डिटेल्स भी आसानी से मिल सकेगी। 

Galaxy AI Find Photo

गैलेक्सी एआई में कई सारे ऐसे फीचर्स को जोड़ा गया है जो स्मार्टफोन यूजर्स के कई सारे काम को आसान बनाने वाले हैं। ऐसा ही एक फीचर Find Photo फीचर। अब स्मार्टफोन यूजर्स गैलेक्सी एआई के जरिए सिर्फ बोलकर ही किसी फोटो को सर्क कर सकेंगे। आप सिर्फ एक कमांड देकर ही आसानी से किसी फोटो को सर्च करा सकेंगे। उदाहरण के लिए अगर आपको पीले कोट वाले कुत्ते की फोटो सर्च करना है तो आपको सिर्फ dog in a yellow coat’ बोलना होगा और फिर यह फीचर आपको स्क्रीन पर वह फोटो दिखा देगा।

Smart Thing में आया अपडेट

सैमसंग ने अब अपने स्मार्ट थिंग्स को भी अपडेट कर दिया है। इसके जरिए आप अपने घर पर लगे स्मार्ट गैजेट्स को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर ठंग से कंट्रोल कर सकेंगे। अब स्मार्ट थिंग्स आपको बिजली बचाने के टिप्स के साथ साथ गैजेट्स को यूज करने के तरीके भी बताएगा। 

Direct Transcript Summary

सैमसंग का गैलेक्सी एआई में ट्रांस स्क्रिप्ट समरी का धांसू फीचर दिया है। अब सैमसंग गैलेक्सी एआई नोट्स , लेक्चर या फिर किसी लंबी बातचीत को कॉम्पैक्ट समरी में कनवर्ट करने की क्षमता रखता है। इसका एक बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स को लंबे-लंबे नोट्स पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती। वे छोटी सी समरी के जरिए ही पूरी डिटेल जानकारी हासिल कर पाएंगे।

सर्कल-टू-सर्च हुआ एडवांस

सैमसंग ने अब अपने सर्कल टू सर्च फीचर को और भी ज्यादा एडवांस बना दिया है। सैमसंग के मुताबिक अब सर्कल टू सर्च मोबाइल नंबर की भी पहचान कर पाएगा। इतना ही नहीं अब आप सर्कल टू सर्च के जरिए किसी म्यूजिक को भी आसानी से ट्रैक कर पाएंगे। इतना ही नहीं अगर आप किसी वीडियो पर सर्कल बनाते हैं तो वह उस गाने को तलाश करके आपके सामने प्रस्तुत कर देगा।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 Ultra 5G का इंतजार हुआ खत्म, 200MP वाले नए फोन की हुई एंट्री, कीमत जानकर हो जाएंगे खुश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement