साउथ कोरिया टेक जायंट सैमसंग एक दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी है। अगर आपको भी सैमसंग के स्मार्टफोन्स पसंद आते हैं और एक नया फोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। इस समय सैमसंग के एक दमदार स्मार्टफोन Galaxy A23 5G पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। अगर आप अभी इसे खरीदते हैं तो अपने काफी रुपये बचा सकते हैं।
आपको बता दें कि इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइ फ्लिपकार्ट पर मंथ एंड मोबाइल सेल चल रही है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 31 मार्च 2024 तक चलेगी। अगर आपको सैमसंग का एक मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन चाहिए तो आप अभी Samsung Galaxy A23 को खरीद सकते हैं। अगर आप 31 मार्च से पहले फ्लिपकार्ट से लेते हैं तो हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। आइए आपको इस Galaxy A23 पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर और इसके फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Samsung Galaxy A23 5G पर आया तगड़ा डिस्काउंट
आपको बता दें कि Samsung Galaxy A23 5G एक मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 30,990 रुपये पर लिस्ट किया गया था। लेकिन अभी सेल ऑफर पर इस पर 25% का बंपर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। इस सेल ऑफर में आप इस दमदार फोन को सिर्फ 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आप और अधिक सेविंग्स कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। आप एक्सचेंज ऑफर में 19 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको एक्सचेंज वैल्यू कितनी मिलेगी यह आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।
Samsung Galaxy A23 5G के फीचर्स
- Samsung Galaxy A23 5G में सैमसंग ने 6.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है।
- इसके डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी मिलती है।
- Samsung Galaxy A23 5G में कंपनी ने Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर रन करेगा लेकिन आप इसे एंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड कर सकते हैं।
- Samsung Galaxy A23 5G में कंपनी ने 8GB रैम और 128GB तक की स्टोरेज दी है।
- फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो इसमें रियर में चार कैमरे मिलते हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
- Samsung Galaxy A23 5G को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें- Apple iPhone में आने वाला है बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट, iOS 18 में मिलेंग कई धमाकेदार फीचर्स