Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. दिवाली से पहले सैमसंग का धमाका, Samsung Galaxy A16 5G हुआ लॉन्च, 6 साल तक मिलेगा अपडेट

दिवाली से पहले सैमसंग का धमाका, Samsung Galaxy A16 5G हुआ लॉन्च, 6 साल तक मिलेगा अपडेट

साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने करोड़ों भारतीय फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया फोन Samsung Galaxy A16 5G है। अगर आप मिडरेंज सेगमेंट में एक धांसू स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आप अपनी लिस्ट में इस स्मार्टफोन को भी शामिल कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: October 18, 2024 14:43 IST
Samsung Galaxy A16 5G Launch in india, 50MP Camera, 5000mah abttery, price in india, specs, Sale dat- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन।

अगर आप सैमसंग के दीवानें है और एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारत में बजट से लेकर मिडरेंज और प्रीमियम सेगमेंट में सैमसंग के करोड़ों फैंस हैं। अपने फैंस के लिए कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस Samsung Galaxy A16 5G है। अगर आप 15 से 20 हजार रुपये के सेगमेंट में कोई दमदार प्लान तलाश रहे हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 

Samsung Galaxy A16 5G में आपको एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 90hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। सैमसंग ने इसमें IP54 रेटिंग दी है मतलब यह स्मार्टफोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

Samsung Galaxy A16 5G के वेरिएंट और कीमत 

सैमसंग ने Galaxy A16 5G को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। अगर आप क128GB वाला मॉडल खरीदते हैं तो आपको 18,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं अगर आप 256GB वाला मॉडल खरीदते हैं तो आपको 21,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि यह आज से फ्लिपकार्ट और अमेजन की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

Samsung Galaxy A16 5G के फीचर्स

  1. Samsung Galaxy A16 5G में 6.7 इंच की फुल एचजी प्लस डिस्प्ले दी गई है। 
  2. कंपनी ने इसके डिस्प्ले में Infinity-U Super AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया है। 
  3. परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर दिया गया है। 
  4. स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। 
  5. आप इसकी स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। 
  6. Samsung Galaxy A16 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया गया है। 
  7. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- Jio के 'इंटेलिजेंट शॉपिंग कार्ट' ने कराई मौज, खरीदारी के बाद बिल के लिए लाइन में लगने की नहीं पडे़गी जरूरत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement