Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy S25 Ultra की तस्वीरें लीक करना पड़ा महंगा, कई कर्मचारियों की गई नौकरी

Samsung Galaxy S25 Ultra की तस्वीरें लीक करना पड़ा महंगा, कई कर्मचारियों की गई नौकरी

Samsung Galaxy S25 Ultra की तस्वीर लीक करने की वजह से कंपनी ने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। सैमसंग की यह फ्लगैशिप सीरीज अगले साल जनवरी में लॉन्च की जाएगी।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 23, 2024 14:31 IST, Updated : Dec 23, 2024 14:31 IST
Samsung Galaxy S25 Ultra
Image Source : RUMOURED IMAGE सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा

Samsung Galaxy S25 Series को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज से जुड़े कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुके हैं। सैमसंग के इस फ्लैगशिप सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को अपकमिंग Unpacked Event में पेश किया जाएगा। सैमसंग ने अपनी इस मोस्ट अवेटिंग फ्लैगशिप सीरीज के प्रीमियम मॉडल Galaxy S25 Ultra की तस्वीर लीक करने की वजह से कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

कई कर्मचारियों की गई नौकरी

PhoneArena की रिपोर्ट के मुताबिक,  लीक हुई तस्वीर में अपकमिंग फोन का पूरा डिजाइन रिवील किया गया है। कंपनी ने आधाकारिक तौर पर फिलहाल इस सीरीज के बारे में अभी तक कुछ भी घोषित नहीं किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज को अगले साल 22 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में फोन की तस्वीर बाहर होने से कंपनी की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को नुकसान पहुंच सकता है। लॉन्च से पहले प्रोडक्ट की तस्वीर ली करना कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ है, जिसकी वजह से कई कर्मचारी नप गए हैं।

यह विवाद एक X यूजर @Jukanlosreve के एक पोस्ट से शुरू हुआ, जिसमें उसने Galaxy S25+ के फोटो शेयर किए हैं। इन फोटो में डिवाइस आइडेंटिफिकेशन नंबर स्पष्ट तौर पर दिख रहे थे, जिसकी वजह से सैमसंग को यह पता चला कि इस लीक में कंपनी के कर्मचारी लिप्त हैं। सैमसंग ने इंटरनल जांच करके कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि, किसी स्मार्टफोन की तस्वीर या फीचर लीक होना आम बात है, लेकिन सैमसंग जैसी बड़ी टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर भारी खर्चा करती हैं। फोन की तस्वीर लीक होने की वजह से मार्केट में जो बज बना हुआ है, वो फीका पड़ सकता है।

Samsung की इस स्मार्टफोन सीरीज से जुड़ी जानकारी टिप्स्टर Evan Blass ने भी शेयर की है, जिसमें इस सीरीज के Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra का प्रमोशनल पोस्टर देखा जा सकता है। इस पोस्टर से कंफर्म होता है कि इस सीरीज को अगले महीने यानी जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Galaxy S25 को भी कई बेंचमार्क और सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है।

यह भी पढ़ें - Airtel, BSNL, Jio और Voda के खिलाफ सख्त एक्शन, TRAI ने लगाया करोड़ों का जुर्माना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement