Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Big TV Days: स्मार्ट टीवी खरीदने का है शानदार मौका, यहां मिल रही है शानदार डील

Samsung Big TV Days: स्मार्ट टीवी खरीदने का है शानदार मौका, यहां मिल रही है शानदार डील

Great Deals: अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सैमसंग आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jun 15, 2023 17:49 IST, Updated : Jun 15, 2023 17:56 IST
Samsung Big Days
Image Source : FILE Samsung Big Days

Samsung Big Days: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने प्रीमियम, नियो QLED 8K, नियो QLED, QLED, OLED जैसे 55-इंच और उससे ज्यादा बड़ी स्क्रीन वाले टेलीविजनों, द फ्रेम, और क्रिस्टल 4K UHD TV पर शानदार डील्स के साथ ‘बिग TV डेज’ की घोषणा की है। उपभोक्ता 15 जून से 25 जुलाई 2023 के दौरान चुनिंदा प्रीमियम टेलीविजनों की खरीद पर 1,24,999 रुपये मूल्य के (12/256GB वैरिएंट) गैलेक्सी S23 अल्ट्रा, 69,990 रुपये मूल्य के द फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर, और 51,990 रुपये तक की रेंज में आने वाले साउंडबार जैसे निश्चित उपहार मुफ्त में पा सकते हैं। ये आकर्षक डील भारत के सभी रिटेल स्टोर्स और सैमसंग.कॉम पर उपलब्ध होंगे। उपभोक्ता ऑफर के साथ 20% तक और अधिकतम 20,000 रुपये तक अतिरिक्त कैशबैक भी पा सकते हैं।

ऑफर में मिलेगा ये फायदा

जो उपभोक्ता अपने घरों में एक सिनेमाई अनुभव प्राप्त करने के लिए 98-इंच नियो QLED 4K TV और 98-इंच QLED 4K TV खरीदने की योजना बना रहे हैं, उन्हें ऑफर अवधि के दौरान 1,24,999 रुपये मूल्य का (12/256GB वैरिएंट) फ्लैगशिग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा मुफ्त मिलेगा। उपभोक्ताओं को 85-इंच और 75-इंच के नियो QLED 8K TV, 77-इंच के OLED TV और 85-इंच के नियो QLED TV के साथ बड़ी स्क्रीन के कुछ अन्य TV पर 69,990 रुपये मूल्य के द फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर मिलेंगे। जेनZ और मिलेनियल्स के लिए हर हाल में पास रखने लायक द फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर कहीं भी साथ लेकर जाया जा सकने वाला ऐसा डिवाइस है। 

मिल रहा 51,990 रुपये तक का साउंडबार फ्री में

उपभोक्ताओं को 75-इंच नियो QLED 8K और 4K TV, तथा 77-इंच OLED TV की खरीद पर एक मुफ्त HW-S800B साउंडबार मिलेगा, जिसकी कीमत 51,990 रुपये है। S800B साउंडबार अविश्वसनीय रूप से एक पतला साउंडबार है जो एक सुपर स्लिम पैकेज में उच्च गुणवत्ता की आवाज डिलीवर करता है। 85-इंच क्रिस्टल 4K UHD TV, 65-इंच नियो QLED और 8K TV, 65-इंच OLED TV, और 75-इंच द फ्रेम की खरीद पर उपभोक्ताओं को 28,990 रुपये मूल्य के HW-Q600B साउंडबार मुफ्त मिलेंगे। इसके अलावा 55-इंच नियो QLED TV और 55-इंच OLED TV की खरीद पर उपभोक्ता 15,490 रुपये मूल्य का मुफ्त HW-B450 साउंडबार हासिल कर सकेंगे।

नियो QLED 8K और 4K TV 

भव्य नियो QLED TV लाइनअप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह सिर्फ एक टेलीविजन से बहुत ज्यादा कुछ हो। एक परफेक्ट दृश्य अनुभव देने के अलावा ये TV आपके लिए ऐसे गेमिंग स्क्रीन भी हैं, जिनमें आप खो सकते हैं, और साथ ही ये आपके घर का केंद्रीय आकर्षण बन जाते हैं। इतना ही नहीं ये TV आपके घर में मौजूद अन्य उपकरणों को नियंत्रित करने के लिए स्मार्ट हब का भी काम करते हैं। नियो QLED TV में क्वाण्टम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी पर आधारित क्वाण्टम मिनी LED भी प्रयोग किए गए हैं, जो सामान्य LED की तुलना में 40वें हिस्से तक छोटे हैं, और इसलिए कलर वॉल्यूम के साथ बेदाग पिक्चर क्वालिटी ले कर आते हैं। ये टेलीविजन Q-सिम्फनी 3.0 के साथ डॉल्बी एटमॉस और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो (OTS प्रो) को भी सपोर्ट करते हैं, जिससे आपको एक जबर्दस्त 3D सराउंड साउंड के साथ होम थिएटर का अनुभव मिलता है। यह टेलीविजन बिल्ट-इन IoT हब के साथ आता है जो आपको आपके सभी स्मार्ट उपकरणों को सहजता से नियंत्रित करने में सक्षम बनाता है। स्लिमफिट कैमरा के साथ आप अपने TV का इस्तेमाल वीडियो कॉल करने में भी कर सकते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail