Wednesday, April 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. सैम ऑल्टमैन ने लॉन्च किया नया धमाकेदार AI टूल, ये आसान कर देगा कई सारे काम

सैम ऑल्टमैन ने लॉन्च किया नया धमाकेदार AI टूल, ये आसान कर देगा कई सारे काम

अगर आप अपने प्रोफेशनल वर्क के लिए नए-नए एआई टूल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ChatGPT मेकर कंपनी OpenAI ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नया एआई टूल लॉन्च कर दिया है। ओपनएआई का यह नया टूल इमेज क्रिएट करने वाला टूल है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 26, 2025 19:00 IST, Updated : Mar 26, 2025 19:00 IST
Openai, sam altman, sam altman india, chatgpt image generator, image generator ai
Image Source : फाइल फोटो सैम ऑल्टमैन ने करोड़ों यूजर्स के लिए पेश किया नया एआई टूल।

अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें डेली-डेली नई फोटोज बनानी पड़ती हैं और एक एआई टूल की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ChatGPT बनाने वाली दिग्गज कंपनी OpenAI ने एक धमाकेदार टूल लॉन्च किया है। ओपनएआई का यह टूल यूजर्स को इमेज क्रिएट करने में मदद करेगा। ओपनएआई का यह लेटेस्ट टूल सबसे एडंवांस इमेज मेकर टूल है। 

आपको बता दें कि कंपनी ने इस इमेज मेकर टूल को GPT-4o के साथ इंटीग्रेट करके ChatGPT के लिए पेश किया है। यह इतना एडवांस टूल है कि खुद कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसे अविश्वसनीय और अद्वितीय बताया है। कंपनी का यह इमेज मेकर टूल यूजर्स के कई सारे काम को आसान बनाने वाला है। 

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस टूल को लेकर कहा कि जब मैने इससे क्रिएट की गई फोटोज को देखा तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि इन्हें एआई ने तैयार किया है। ऑल्टमैन ने कहा कि यह टूल यूजर्स की क्रिएटिविटी कैपेबिलीटी को भी बढाएगा।  उन्होंने कहा कि चैटजीपीटी का यह टूल काफी अद्भुत चीजें बना सकता है। इसमें ऐसी क्षमताएं हैं जो ऐसी इमेज क्रिएट कर सकती हैं जिससे लोगों को आपत्ति हो सकती है। 

GPT-4o इमेज जनरेशन टूल की खास बातें

ओपनएआई ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए नए इमेज क्रिएटर टूल के बारे में बताया। कंपनी के मुताबिक GPT-4o इमेज जनरेशन टूल टेक्स्ट को कहीं अधिक सटीकता से समक्षता है। इसके साथ ही यूजर्स के द्वारा दिए गए प्रॉम्प्ट को एनॉलिसिस करके यह क्रिएटिव इमेज बनाता है। कंपनी के मुताबिक यह इमेजन जनरेशन टूल गेम डेवलपमेंट, एजूकेशन और ऐतिहासिक खोज से संबंधिक कंटेंट के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है। 

अगर आप इस GPT-4o इमेज जनरेशन टूल को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बता दें कि फिलहाल यह अभी ChatGPT के Plus, Pro, Team में उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही Enterprise और Education यूजर्स के लिए इसको रोलआउट करेगी। OpenAI के अनुसार आने वाले कुछ सप्ताह में API के जरिए डेवलपर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- Airtel के इन 28 दिन वाले प्लान्स की मची धूम, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा जियो हॉटस्टार का एक्सेस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement