Reliance Jio Cheapest Plan: रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। जियो की लिस्ट में आपको सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स मिल जाते हैं। यूजर्स को प्लान तलाशने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कंपनी अपने पोर्टफोलियो को अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। इसमें आपके डेटा बूस्टर, एंटरटेनमेंट प्लान्स, एनुअल प्लान्स, ट्रू 5G अनलिमिटेड प्लान्स जैसे कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।
अगर आप रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए आज की खबर काम की होने वाली है। दरअसल जियो अपने ग्राहकों को कई सारे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स भी ऑफर करता है। हम आपको जियो के दो ऐसे धमाकेदार प्लान्स बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 84 दिन की लंबी वैलिडिटी और साथ में ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio का 1029 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 1029 रुपये का एक धांसू प्लान ऑफर करता है। इसमें यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इसमें आप 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको 84 दिन के लिए 168GB डेटा मिलता है। मतलब आप डेली 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
इस प्लान में रिलायंस जियो ग्राहकों को डेली अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है। ध्यान रहे कि इसमें आपको अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसके अलावा पैक में आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio का 949 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के पास 84 दिन की वैलिडिटी वाला 949 रुपये का एक सस्ता प्लान भी मौजूद है। इसमें आपको पूरी वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसमें भी आपको कुल 168GB डेटा मिलता है। फ्री कॉलिंग के साथ आपको इसमें भी डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस रिचार्ज प्लान में आपको 3 महीने के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें- BBD Sale में iPhone 15 Plus के तेवर हुए डाउन, कीमत में आई बंपर गिरावट