Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 1 जनवरी से बदलने जा रहा नियम, Jio, Airtel, Vi और BSNL के लिए बड़ी खबर

1 जनवरी से बदलने जा रहा नियम, Jio, Airtel, Vi और BSNL के लिए बड़ी खबर

टेलिकॉम नियमों में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अगर आप मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। टेलिकॉम कंपनियों को 1 जनवरी से RoW को फॉलो करने के निर्देश दे दिए हैं। इस नए नियम का सबसे बड़ा फायदा बीएसएनएल और वीआई यूजर्स को मिल सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 22, 2024 05:05 pm IST, Updated : Nov 22, 2024 05:05 pm IST
Telecom, Vodafone, Airtel, BSNL, Jio, RoW rule, what is RoW rule, tech news hindi,- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो जियो, बीएसएनएल, वीआई और एयरटेल के लिए लागू होने वाला है नया नियम।

मोबाइल यूजर्स को सहूलियत देने के लिए सरकार की तरफ से समय-समय में टेलिकॉम नियमों में बदलाव किया जाता है। अगर आप मोबाइल फोन यूजर हैं तो आपके लिए काम की खबर है।  1 जनवरी 2025 से एक नया नियम लागू होने जा रहा है। इस नए टेलिकॉम नियम का असर जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वीआई (Vi) और बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहकों को पर पड़ने वाला है।  

RoW के लिए राज्यों को मिले निर्देश

आपको बता दें कि हाल ही में टेलिकॉम एक्ट में सरकार की तरफ से कुछ नए नियम जोड़े गए थे। सरकार की तरफ से सभी राज्यों को इन नियमों को फालों करने के लिए भी कहा गया था। नए टेलिकॉम नियम को राइट ऑफ वे (RoW) नाम दिया गया था। इस नियम के मुताबिक टेलिकॉम कंपनियों को अपने टॉवर और केबल को बिछाने के लिए आसानी से जगह मिलने की बात कही गई है। इससे मोबाइल यूजर्स को बेहतर ठंग से नेटवर्क की कनेक्टिविटी मिलेगी। 

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक RoW नियम अगले साल 1 जनवरी से लागू हो जाएगा। इसका एक बड़ा उद्देशन्य ऑप्टिकल फाइबर लाइन (Optical fibre lines) और टॉवर्स की संख्या को बढ़ाना होगा। नए ROW नियम से टेलिकॉम ऑपरेटर्स के साथ साथ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रवाइडर्स को बड़ी मदद मिलने वाली है। टेलिकॉम विभाग के सचिव नीरज मित्तल ने इसको लेकर सभी राज्यों को पत्र भी लिखा है। 

5G टॉवर्स का काम होगा तेज

नए RoW के नए नियमों के लागू होने के बाद टेलिकॉम कंपनियों का ज्यादा से ज्यादा फोकस 5G टॉवर्स पर होगा। फास्ट नेटवर्क उपलब्ध कराने के मामले में यह नियम काफी किफायती साबित हो सकता है। बताया जा रहा है कि नया नियम वीआई और बीएसएनएल जैसी कंपनियों के लिए काफी राहत भरा हो सकता है। ये कंपनिया 5G नेटवर्क को अभी भी स्टैबलिश नहीं कर पाई हैं और उम्मीद है कि RoW लागू होने के बाद कंपनियां आसानी से इस दिशा में बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें- 7000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ iPhone जैसा स्मार्टफोन, सस्ते फोन में मिलेंगे धांसू फीचर्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement