Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के 75 साल पूरा होने पर 26 जनवरी, 2025 को हर साल की तरह परेड का आयोजन किया जाएगा। रिपब्लिक डे परेड के लिए आज यानी 2 जनवरी से टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। रिपब्लिक डे परेड के लिए आप घर बैठे अपने ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर आम जनता तीन तरह के टिकट बुक कर सकते हैं।
रिपब्लिक डे परेड के लिए 100 रुपये और 20 रुपये वाले टिकट उपलब्ध हैं। वहीं, बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल की टिकट 20 रुपये और बीटिंग रीट्रीट के टिकट की कीमत 100 रुपये है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 2 जनवरी से लेकर 11 जनवरी 2025 के बीच रिपब्लिक डे परेड के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है।
घर बैठे ऑनलाइन टिकट करें बुक
- ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए रक्षा मंत्रालय की आमंत्रण वेबसाइट (www.aamantran.mod.gov.in) पर जाना होगा।
- यहां आपको रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट की टिकट बुक करने का ऑप्शन मिलेगा।
- अपनी आईडी, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद टिकट की संख्यां के हिसाब से ऑनलाइन पेमेंट करें।
- इस तरह से आप घर बैठे टिकट रिपब्लिक डे परेड की ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।
मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं बुक
- स्मार्टफोन यूजर्स इसके लिए गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल ऐप स्टोर से आमंत्रण मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें।
- अपनी जानकारियां दर्ज करने के बाद रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट वाले टिकट का चुनाव करें।
- इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करके परेड की टिकट बुक कर लें।
गणतंत्र दिवस परेड की ऑफलाइन टिकट बुक करे के लिए आधिकारिक बूथ और काउंटर दिल्ली में जगह-जगह लगाए गए हैं। अपनी ऑरिजिनल फोटो आईडी के साथ जाएं और टिकट बुक कर लें।
यह भी पढ़ें- Free Fire Redeem Codes: आज मिल रहे जबरदस्त रिवॉर्ड्स, जानें कैसे करें रिडीम