अगर आपके मोबाइल में रिलायंस जियो का सिम है तो आपके लिए काम की खबर है। जियो देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास इस समय करीब 49 करोड़ का यूजर बेस मौजूद है। अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी समय समय पर नए-नए प्लान्स लाती रहती है। वैसे तो ज्यादातर खबरे जियो के नए प्लान लॉन्च की होती हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जियो जल्द ही अपनी लिस्ट से हटाने जा रहा है।
दरअसल रिलायंस जियो की तरफ से न्यू ईयर के मौके पर दिसंबर महीने में एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया गया था। इस प्रीपेड प्लान को जियो ने लिमिटेड टाइम के लिए पेश किया था। जियो के इस प्लान ने करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दी थी। हालांकि अब कंपनी कुछ ही दिनों में इसे लिस्ट से हटाने जा रही है। आइए आपको इस रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Jio ने लॉन्च किया था सस्ता प्लान
रिलायंस जियो की तरफ से 11 दिसंबर 2024 को 2025 रुपये का एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया गया था। जियो ने इस प्लान को लिमिटेड टाइम ऑफर प्लान के रूप में पेश किया था। जियो का यह रिचार्ज प्लान कई मायनों में बेहद खास था। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 200 दिनों की लंबी वैलीडिटी मिलती है। जियो का यह पहला रिचार्ज प्लान था जिसमें 6 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी पेश की जाती है।
अगर आप जियो ग्राहक हैं और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो यह एक सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान के साथ आप एक बार में ही 200 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए भी सबसे खास प्लान बन जाता है जिन्हें अधिक इंटरनेट डेटा की जरूरत पड़ती है। जियो इसमें ग्राहकों को 200 दिनों के लिए 500GB डेटा ऑफर करता है, मतलब आप डेली 2.5GB तक हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
कुछ ही समय के लिए बचा है ऑफर
अगर आपने अभी तक इस रिचार्ज प्लान का फायदा नहीं उठाया है तो इसे तुरंत ले लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि जियो के पोर्टफोलियो में यह रिचार्ज प्लान सिर्फ 11 जनवरी 2025 तक रहने वाला है। इसके बाद जियो इसे अपनी लिस्ट से हटा देगा। इसके बाद आपके पास लंबी वैलिडिटी के लिए अधिक ऑप्शन्स नहीं रह जाएंगे।
जियो इस प्लान कई तरह के बेनिफिट्स भी देता है। इसमें कंपनी ग्राहकों को 500 रुपये का Ajio कूपन भी उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा कंपनी 1500 रुपये का EaseyMyTrip कूपन दे रही है। आपको स्विगी के लिए 150 रुपये का कूपन भी मिलता है।