मोबाइल यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान्स एक बार फिर से टेंशन देने लगे हैं। जियो के प्लान्स की कीमत 2017-18 की तुलना में अब काफी ज्यादा महंगे हो चुके हैं। ऐसे में मंथली प्लान की डेड लाइन जैसे ही करीब आती है मोबाइल यूजर्स की टेंशन बढ़ जाती है। बार-बार रिचार्ज न कराना पड़े इसके लिए यूजर्स अब लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तरफ बढ़ रहे हैं।
Jio के पास लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे ऑप्शन्स
अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स के कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। जियो अपने यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 56 दिन, 70 दिन, 72 दिन, 84 दिन और 90 के साथ साथ 365 दिन के रिचार्ज ऑप्शन देता है। आप अपने बजट के अनुसार कोई भी प्लान चुन सकते हैं। अगर रिचार्ज प्लान लेने जा रहे हैं और कंफ्यूज है कि कौन प्लान बेहतर रहेगा तो हम आपको एक धाकड़ प्लान के बारे में बताते हैं।
जियो की लिस्ट में वैसे तो लगभग सभी प्लान्स शानदार ऑफर्स देते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें लंबी वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग, पर्याप्त डेटा और इसके साथ में आपको ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। मतलब यह एक ऐसा प्लान है जो आपकी लगभग सभी जरूरतों को पूरा कर देता है।
Jio की लिस्ट का सबसे धाकड़ रिचार्ज प्लान
Reliance Jio के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 84 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के लिए आपको सिर्फ 1029 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसके बाद आप बिना किसी टेंशन के 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क में फ्री में अनलिमिटेड बात कर सकते हैं। फ्री कॉलिंग के साथ ही प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं।
जियो के इस 1029 रुपये के प्लान में मिलने डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको 84 दिन के लिए कुल 168GB डेटा दिया जाता है। मतलब आप हर दिन 2GB तक हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होन के बाद भी आप इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे हालांकि आपको इस दौरान 64Kbps की स्पीड मिलने वाली है। जियो का यह प्लान ट्रू 5G डेटा का हिस्सा है इसलिए अगर आपके क्षेत्र में 5G कनेक्टिविटी है तो आप फ्री में अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूजर्स को मिलेगा फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन
रिलायंस जियो का यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है जिन्हें ओटीटी स्ट्रीमिंग का शौक है। 1029 रुपये वाले प्लान में आपको कंपनी अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है। इसके साथ ही आपको इस पैक में जियो सिनेमा, जियो टीवी और साथ में ही जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें- BSNL पर करना है पोर्ट तो पहले FRC के बारे में जान लें, इसके बिना शुरू नहीं होगा कनेक्शन