रिलायंस जियो को टेलिकॉम इंडस्ट्री में आए हुए अभी 10 साल भी नहीं बीते हैं और कंपनी नंबर एक के पायदान पर सालों से बनी हुई है। जियो के पास इस समय करीब 49 करोड़ यूजर्स हैं। अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए जियो कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है। कंपनी ने दो साल पहले अपने ग्राहकों के लिए 5G सर्विस की शुरुआत और अब इस सर्विस को देश के अधिकांश क्षेत्र में पहुंचा भी दिया है। जियो ने 5G को लेकर अपने करोड़ों ग्राहकों का बड़ा कंफ्यूजन भी दूर कर दिया है।
आपको बता दें कि जियो ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो को कई तरह के अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। जियो अपने ग्राहकों को 4G प्लान्स के साथ साथ 5G प्लान्स भी ऑफर करता है। अगर आप 5G इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन, कंफ्यूज है कि जियो के कौन से प्लान्स 5G के मामले में बेस्ट हैं तो अब खुद जियो ने ये बता दिया है कि कौन से 5G प्लान्स बेस्ट हैं।
रिलायंस जियो ने अपने पोर्टफोलियों में कुछ प्लान्स को बेस्ट करार दिया है। इन्हीं में से कुछ ऐसे प्लान्स हैं जो 5G के मामले में बेस्ट हैं। आइए आपको जियो के इन प्लान्स की डिटेल जानकारी देते हैं।
Jio का 899 रुपये का 5G प्लान
रिलायंस जियो की लिस्ट में 899 रुपये का प्लान बेस्ट 5G प्लान के साथ मेंशन किया गया है। जियो का यह प्लान कई मामले में शानदार है। इसमें आपको लंबी वैलिडिटी, अधिक डेटा, फ्री कॉलिंग के साथ-साथ कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। जियो का यह प्लान अपने करोड़ों ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा का फायदा भी देता है। जियो इस प्लान में 90 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। आपको लोकल, एसटीडी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सर्विस मिलती है। आपको डेली 90 दिन के लिए 180GB डेटा मिलता है मतलब आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक धमाकेदार ऑफर देता है। इसमें आपको 20GB डेटा एक्स्ट्रा दिया जाता है। मतलब आपको प्लान में 90 दिन के लिए कुल 200GB डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।
Jio का 349 रुपये का 5G प्लान
जियो ने 349 रुपये के प्लान को भी बेस्ट 5G प्लान बताया है। इस रिचार्ज प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। मतलब यह एक मंथली प्लान है। आप 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें हर दिन 2GB डेटा मिलता है मतलब 28 दिन में कुल 56GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो का यह प्लान ट्रू 5G प्लान है इसलिए अगर आपके क्षेत्र में 5G की कनेक्टिविटी है तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में जियो ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।